बजट 2024: अंतरिम बजट में टैक्सपैयर्स को राहत दे सकती है केंद्र सरकार, पिछले साल न्यू टैक्स स्लैब से मिली थी राहत

अंतरिम बजट में टैक्सपैयर्स को राहत दे सकती है केंद्र सरकार, पिछले साल न्यू टैक्स स्लैब से मिली थी राहत
  • अंतरिम बजट में टैक्सपैयर्स को राहत दे सकती है केंद्र सरकार
  • पिछले साल न्यू टैक्स स्लैब से मिली थी राहत
  • आज होगा अंतरिम बजट पेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार 1 फरवरी को आम बजट पेश करने जा रही है। बजट से सबसे जादा उम्मीद नौकरी-पेशा वाले लोगों को है। ऐसे कयास लगाए जा रहें हैं कि लोकसभा चुनाव सामने होने से आयकर में राहत की उम्मीद है। 2023-2024 बजट में केंद्र सरकार ने करधारकों को बड़ी राहत दी थी। सरकार ने जब 2020 में न्यू टैक्स स्लैब पेश किया तो वह अधिकतर आयकरदाताओं को पसंद नहीं आया था। फिर उसमें बदलाव कर दिया गया और 7 लाख रुपये तक के आमदनी पर कोई नहीं लेने का ऐलान किया गया। मगर क्या इस बार का टैक्स स्लैब आयकरदाताओं के लिए और राहत की उम्मीद लेकर आएगा? या फिर सरकार टैक्स को और बढ़ी सकती है?

2023 पेश किया था नया टैक्स स्लैब

पिछले साल का बजट आयकरदाताओं के लिए राहत का बजट रहा था। क्योंकि, इस बजट में 7 लाख पर कोई टैक्स नहीं था। इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण नया आयकर स्लैब लेकर आई।

पुराना और नया टैक्स स्लैब

पुराना

2.5 लाख तक- 0%

2.5 लाख से 5 लाख तक- 5%

5 लाख से 10 लाख तक- 20%

10 लाख से ऊपर- 30%


नया

0 से तीन लाख पर 0 फीसदी

3 से 6 लाख पर 5 फीसदी

6 से 9 लाख पर 10 फीसदी

9 से 12 लाख पर 15 फीसदी

12 से 15 लाख पर 20 फीसदी

15 से ज्यादा लाख पर 30 फीसदी


बता दें कि सरकार की सबसे बड़ी कमाई टैक्स से होती है। मगर टैक्स बढ़ने पर आयकरदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। 2023 चुनावी साल है तो आयकरदाताओं के साथ आम जनता के लिए भी यह बजट राहत का हो सकता है।


Created On :   31 Jan 2024 6:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story