Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, एक्टर की मर्डर से नहीं सुसाइड से हुई थी मौत

- सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट
- CBI ने कोर्ट में दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट
- एक्टर की मर्डर से नहीं सुसाइड से गई थी जान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कोर्ट को क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर दी है। दरअसल, सीबीआई ने शनिवार को सुशांत सिंह राजपूत केस में दाखिल रिपोर्ट में मौत की असली वजह सुसाइड बताई है।
बता दें, 14 जून 2020 में मुंबई के बांद्रा स्थित मकान में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मृत पाए गए थे। शुरुआत जांच में मामला सुसाइड का बताया गया था। लेकिन, बाद में मामले की जांच CBI को हैंडओवर कर दी गई थी।
CBI की रिपोर्ट में कही गई ये बात
1.सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया था, किसी ने मजबूर नहीं किया।
2.रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट मिली।
3.कोई क्रिमिनल एंगल या 'फाउल प्ले' (षड्यंत्र) नहीं पाया गया।
4.एम्स फॉरेंसिक टीम ने भी हत्या की संभावना को खारिज किया।
5.सोशल मीडिया चैट्स को अमेरिका भेजकर जांच की गई, छेड़छाड़ का कोई सबूत नहीं मिला।
एक्टर के परिवार ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी
मालूम हो कि, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती समेत अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी, चोरी और अवैध रुप से बंधक बनाने का आरोप लगाया था। इस संबंध में एक्टर के परिवार ने पटना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच अधिकार क्षेत्र को विवाद भी देखने को मिला था। हालांकि, बिहार सरकार के अनुरोध को देखते हुए केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच की सहमति दे दी थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 19 अगस्त 2020 को सीबीआई को मामले की जांच करने का अधिकार दिया था।
इस मामले की जांच में एम्स के फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने एक्टर को जहर देने और गला घोंटने की संभावनाओं को गलत ठहराया था। फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई ने अपनी जांच को पूरा किया है। हालांकि, अब देखना होगा कि कोर्ट सीबीआई की रिपोर्ट को स्वीकार करती है या आगे की जांच के निर्देश देगी।
सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट दाखिल होने के बाद अब सुशांत के परिवार के पास मुंबई कोर्ट में प्रोटेस्ट पिटीशन दाखिल करने का आखिरी विक्लप बचा है। यदि एक्टर के परिवार को सीबीआई की रिपोर्ट पर संदेह है, तो वे कोर्ट में भी जाकर अपील कर सकते हैं।
Created On :   23 March 2025 1:09 AM IST