NEET परीक्षा मामला: पेपर लीक कांड में CBI ने टेकओवर किया केस, शिक्षा मंत्रालय की शिकायत के बाद लिया एक्शन

पेपर लीक कांड में CBI ने टेकओवर किया केस, शिक्षा मंत्रालय की शिकायत के बाद लिया एक्शन
  • नीट एग्जाम को लेकर बवाल जारी
  • सीबीआई ने शूरू की मामले की जांच
  • शिक्षा मंत्रालय ने सीबीआई से की शिकायत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी मामले में शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार देर रात सीबीआई को जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद सीबीआई ने रविवार को आईपीसी की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी और 120 बी यानी साजिश रचने के खिलाफ एआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। सूत्रों की मानें तो इस संबंध में सीबीआई ने एक अलग केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, गुजारत और बिहार वाले केस को हैंडल नहीं किया है। इन राज्यों में पुलिस अपने स्तर पर जांच और गिरफ्तारियां कर रही है।

सीबीआई ने शुरू की जांच

सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में सीबीआई आवश्यकता पड़ने पर बिहार और गुजरात पुलिस से कॉन्टेक्ट कर सकती है। दोनों राज्यों की आपसी सहमति के बाद और आवशयकता पड़ने पर सीबीआई केस टेकओवर और केस डायरी ली जा सकती है। गौरतलब है कि शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी नेट मामले को लेकर शिकायत के बाद सीबीआई ने ठोस कदम उठाए है। जिसके बाद सीबीआई ने 23 जून को रेगुलर केस में अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश की धाराओं लगाते हुए जांच की शुरुआत कर दी है।

केंद्र सरकार ने जारी किया स्टेटमेंट

आपको बता दें केंद्र सरकार ने शनिवार को नीट मामले की जांच सीबीआई के सौंपी थी। केंद्र सरकार ने स्टेटमेंट जारी कर कहा था, "परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने समीक्षा के बाद इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपा दी है।"

नीट यूजी परीक्षा के अलावा तीन अन्य परीक्षा यूजीसी नेट, सीएसआईआर यूजीसी नेट और नीट पीजी को लेकर भी काफी बवाल मचा है। इनमें से केंद्र सरकार ने यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द कर दिया है। जबकि, सीएसआईआर यूजीसी नेट और नीट पीजी को पोस्टपोन किया गया है। नीट परीक्षा मामले में हुई धांधली का मामला सामने आने के अलावा परीक्षा की प्रक्रियाओं, डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल और एनटीए के स्ट्रक्चर में सुधार के संबंध में ईसरो के पूर्व चेयरमैन डॉ के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया है।

Created On :   23 Jun 2024 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story