बजट 2025: छत्तीसगढ़ में बजट पर सियासत, CM विष्णुदेव साय और पूर्व सीएम भूपेश बघेल की रही ये प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को बजट पेश किया। इसके बाद मोदी सरकार के बजट को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रिया सामने आई है। इस पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, "मैं छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की तरफ से पीएम मोदी, निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को बधाई देता हूं। केवल बीजेपी सरकार ऐसा बजट पेश कर सकती है। इस बजट ने पीएम मोदी के वादे को पूरा किया है।"
छत्तीसगढ़ के सीएम की प्रतिक्रिया
विष्णु देव साय ने कहा कि मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई है। कांग्रेस के शासन में दो लाख रुपये की आय पर भी टैक्स देना पड़ता था लेकिन टैक्स में राहत को 12 लाख तक बढ़ा दिया गया है। यह मध्यम वर्ग को राहत पहुंचाएगा। लोगों की क्रय की क्षमता बढ़ेगी और राज्य एवं देश को वित्तीय फायदा होगा। यह बजट किसानों के लिए भी वरदान साबित होगा।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मोदी सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बजट को अव्यवहारिक बताया है। भूपेश बघेल ने कहा कि इस बजट में मध्यम वर्ग, गरीब और किसान के लिए कुछ नहीं है। आधारभूत संरचनाओं के लिए कुछ भी नहीं कहा गया है ऐसे में बेरोजगार युवाओं को कहां से रोजगार मिलेगा।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय बजट पर बातचीत की। उन्होंने कहा, "वैसे भी रुपये का अवमूल्यन हो चुका है. 86 रुपया के पार हो चुका है। अंतर बढ़ाए हैं तो कुछ होने वाला नहीं है। किसी को फर्क पड़ने नहीं वाला है। मिडल क्लास, गरीब और किसान है उसके लिए बजट में कुछ नहीं है। तीसरी बात यह है कि बाजार बजट प्रस्तुत होने के बाद गिर कर बैठ गया है। लोग पैसे पहले ही बाजार से निकाल रहे थे और इससे प्रभाव पड़ेगा।"
भूपेश बघेल ने किया कटाक्ष
भूपेश बघेल ने कहा, ''बजट में आधारभूरत संरचनाओं के लिए कुछ नहीं है। जिससे लोगों को रोजगार मिले। रोजगार भी नहीं मिलना है। इंफ्रास्ट्रक्टर में कुछ नहीं होना है। जनता के लिए कुछ नहीं है जो कहा गया है कि यह अव्यवहारिक बजट है। राजस्व घाटा कम कैसे होगा वह नहीं बताया। सब कुछ मुंगेरीलाल के हसीन संपने जैसा है। यह लोकलुभावना है। जीएसटी, टैक्स इतने बड़ गए हैं कि आम उपभोक्ता त्राहि त्राहि कर रही है। उनकी राहत के लिए कुछ नहीं किया गया है। नौजवान के पास कोई काम नहीं है आधारभूत संरचना की बात नहीं है तो उन्हें काम नहीं मिला।'' इसके अलावा कांग्रेस ने भी मोदी सरकार के बजट पर तीखा प्रहार किया है। कांग्रेस ने कहा, "इसमें शिक्षा, ग्रामीण विकास और सूचना एवं दूरसंचार के फंड आवंटन में पिछले साल के मुकाबले कटौती कर दी गई है।"
Created On :   1 Feb 2025 6:55 PM IST