मोदी 3.0 का बजट 2025: UP के CM योगी आदित्यनाथ का बजट पर आया रिएक्शन, PM मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात
![UP के CM योगी आदित्यनाथ का बजट पर आया रिएक्शन, PM मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात UP के CM योगी आदित्यनाथ का बजट पर आया रिएक्शन, PM मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/01/1399473-pratikriya.webp)
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट
- सत्ता पक्ष और विपक्ष की सामने आ रही प्रतिक्रिया
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही ये बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतरामण ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का बजट पेश किया। इसी के साथ उन्होंने संसद में लगातार आठवीं बार बजट पेश करने का इतिहास रचा है। केंद्र सरकार के बजट पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से राय पेश की गई है। सत्ता पक्ष का कहना है कि यह बजट देश के विकास और हित के लिए काफी लाभकारी रहेगा। हालांकि, विपक्ष ने बजट को कुछ खास तवज्जों न देते हुए कई सारी खामियां निकाली हैं। बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खामियां के बाद अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी है।
केंद्र सरकार के बजट पर बोले सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एनडीए सरकार के बजट पेश होने के बाद अपनी बात रखी है। सीएम योगी ने कहा, " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज जो बजट प्रस्तुत किया, वह विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा। प्रधानमंत्री जी ने इसे 'GYAN' का बजट बताकर केवल चार अक्षरों में परिभाषित कर दिया है। गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को सशक्त करने से ही देश आत्मनिर्भर और विकसित बनेगा। वंचित को वरीयता, अंत्योदय को प्रमुखता देते और देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के संकल्प पथ पर तेज गति से ले जाने वाले इस बजट के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री का धन्यवाद!"
इतना ही नहीं, सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में मातृशक्ति और समाज के अंतिम पंक्ति के सभी वर्गों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त हो रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा आज प्रस्तुत आम बजट में आगामी 5 वर्षों में 5 लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उद्यमियों को ₹2 करोड़ तक का टर्म लोन देने की योजना, उनके सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस ऐतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री का धन्यवाद!
पीएम मोदी को लेकर कही ये बात
इसके अलावा सीएम योगी ने यह भी कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज प्रस्तुत आम बजट 'स्वस्थ भारत-सुरक्षित भारत' की जीवंत झांकी है। इस बजट में आगामी तीन वर्षों में सभी जनपदीय अस्पतालों में Day Care Cancer Centres की स्थापना का प्रावधान है। नि:संदेह, इस निर्णय से आम जन को बेहतर स्वास्थ्य-सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। इस लोक-कल्याणकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री का धन्यवाद!
Created On :   1 Feb 2025 4:22 PM IST