Budget 2025: सिर्फ 12 लाख आय वालों को ही नहीं, बल्कि उनसे ज्यादा आय वालों को भी मिलेंगे कई सारे फायदे, जानें क्या है पूरा गणित?
- वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया
- 12 लाख तक के आय पर नहीं देना होगा टैक्स
- 12 लाख से ज्यादा आय वालों को भी मिलेगा फायदा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट पेश किया है, जिसमें उन्होंने कई बड़े फैसले लिए हैं और आम आदमी को बड़ा तोहफा दिया है। सीतारमण ने ऐलान किया है कि सालाना 12 लाख रुपए की आय पर कोई भी टैक्स नहीं दिया जाएगा। अभी तक 12 लाख रुपए की वार्षिक आय पर 71500 रुपए तक का टैक्स देना होता था। लेकिन अब नया टैक्स स्लैब आ चुका है तो चलिए जानते हैं कि कितनी सालाना आय पर कितना प्रतिशत टैक्स देना होगा और आम आदमी को कितना फायदा मिला है।
अगर आपकी सालाना आय 12 लाख रुपए है तो आपको अब टैक्स देने की जरूरत नहीं है। इससे पहले अगर आपकी सालाना 12 लाख से ज्यादा थी तो आपको 88,400 रुपए टैक्स देना होता था, लेकिन नए टैक्स स्लैब के मुताबिक आपको अब केवल 66,300 रुपए ही टैक्स देना होगा।
किसको कितना होगा फायदा?
सालाना 15 लाख रुपए कमाने वालों को पहले 1 लाख 30 हजार तक का टैक्स देना होता था, लेकिन नए स्लैब के मुताबिक अब केवल 97,500 रुपए ही टैक्स देना होगा। इसका मतलब है कि उनको 32,500 रुपए तक का फायदा मिलेगा। ऐसे ही सालाना 17 लाख रुपए की आय पर पहले 1 लाख 84 हजार रुपए तक का टैक्स देना होता था, लेकिन अब केवल एक लाख 30 हजार ही टैक्स भरना होगा। इससे उनको 54,600 का फायदा मिलेगा।
अगर आपकी सालाना आय 22 लाख रुपए है तो उसमें पहले 3,40,600 रुपए टैक्स देना होता था, लेकिन अब आपको केवल 2,40,500 रुपए का ही टैक्स देना होगा, जिससे करीब 1,00,100 रुपए का फायदा होगा। सालाना 25 लाख रुपए की आय वालों को अब तक 4,34,200 रुपए तक का टैक्स देना होता था, लेकिन बदलाव के बाद अब केवल 3,19,800 रुपए तक का ही टैक्स देना होगा। इससे करीब 17,400 रुपए का सीधा फायदा देखने को मिलेगा।
कब आएगा नया इनकम टैक्स बिल?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल पेश करने जा रही है, जिससे टैक्स सिस्टम को और आसान और पारदर्शी बनाया जाएगा। इसके अलावा बजट पेश करने के समय वित्त मंत्री ने कहा है कि इंश्योरेंस सेक्टर के लिए एफडीआई की सीमा बढ़ाने जा रहे हैं। वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज से हुई आय पर कर कटौती की सीमा दोगुनी करके एक लाख रुपये करने की घोषणा भी बजट के दौरान की गई है।
Created On :   1 Feb 2025 4:08 PM IST