धमकियों का सिलसिला जारी: दिल्ली पब्लिक समेत कई स्कूलों को फिर मिला बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल, जांच में जुटी पुलिस
- दिल्ली में नहीं थम रहा धमकी भरे ईमेल मिलने का सिलसिला
- दिल्ली पब्लिक सहित कई स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी
- स्कूलों की जांच में जुटी पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में शनिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल समेत कई स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल दिया गया है। बम की धमकी मिलने के बाद स्कूलों में दहशत फैल गई है। स्कूल प्रबंधन की ओर से फौरन दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को सूचना दी गई हैं। इसके बाद पुलिस की टीमों स्कूलों में जाकर जांच में जुट गई है। फिलहाल, जांच में किसी भी तरह का संदिग्ध प्राप्त नहीं हुआ है।
पुलिस अधिकारियों ने कही ये बात
इस बारे में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। स्कूलों को ईमेल मिलने के बाद तुरंत दिल्ली फायर डिपोर्टमेंट को सुबह 6.00 बजे सूचित किया गया। इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते की अलग-अलग टीम स्कूलों की जांच में जुट गई है।
मालूम हो कि दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश डीपीएस, सलवान पब्लिक स्कूल, मॉर्डन स्कूल और कैंब्रिज स्कूल को शुक्रवार को भी बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। इसके अलावा सोमवार को भी दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसी के साथ यह इस सप्ताह में तीसरी मामला है।
निशाने पर दिल्ली के स्कूल
बीते कुछ समय से दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी भरे ईमेल से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं। स्कूलों में इस तरह के ईमेल मिलने से बच्चों और उनके माता-पिता में दहशत का माहौल है। हालांकि, अच्छी बात यह रही है कि धमकियां फर्जी साबित हुई है। लेकिन, प्रशासन की ओर से इन फर्जी धमकियों को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है। स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड के साथ गंभीरता से जांच कर रही है।
Created On :   14 Dec 2024 10:06 AM IST