Donation Report: बीजेपी को मिला भरभर कर चंदा, 200 फीसदी से ज्यादा की देखी गई बढ़ोत्तरी, रेस में कांग्रेस काफी पीछे

- बीजेपी को मिला भरभर कर चंदा
- 200 फीसदी से ज्यादा की देखी गई बढ़ोत्तरी
- रेस में कांग्रेस काफी पीछे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी को पिछले साल जेब भरकर चंदा मिला है। जिसकी रिपोर्ट अब सामने आई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष में बीजेपी को चंदे में 2243 करोड़ रुपये मिले हैं, जो कि 2022-23 की तुलना में 1524 करोड़ रुपये अधिक हैं। यह आंकड़ा अन्य पार्टियों के मुकाबले बहुत ज्यादा है।
बता दें कि, राजनीतिक दलों ने 20 हजार रुपये से ऊपर के डोनेशन का ब्यौरा चुनाव आयोग को दिया है। पूरे वित्तीय वर्ष के दौरान देश के सभी राजनीतिक दलों को कुल 2544.278 करोड़ से ज्यादा चंदा मिला है। इसमें बीजेपी के 2243 करोड़ रुपये शामिल है।
बीजेपी को मिला भरभर का चंदा
बीजेपी को वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान 719.858 करोड़ रुपये चंदा मिला है। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2,243.94 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। ऐसे में बीजेपी को मिलने वाले चंदे में बीते वित्तीय वर्ष में 211.72 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।
रेस में कांग्रेस काफी पीछे
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस को वित्तीय वर्ष 2022-23 में 79.924 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। वहीं, वित्तीय वर्ष 2023-24 में कांग्रेस को 281.48 करोड़ रुपये चंदा मिला है। पार्टी के चंदे में पिछले 252.18 फीसदी की वृद्धि देखी गई है।
सभी राष्ट्रीय दलों को 2,544.28 करोड़ चंदा मिला है। यह चंदा कुल 12,547 दानदाताओं ने दिया है। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 199 फीसदी अधिक है। इस पूरे दान में बीजेपी का हिस्सा 88 फीसदी है। वहीं, कांग्रेस को कुल 1994 लोगों से चंदा मिला है। कांग्रेस इस रेस में दूसरे नंबर पर है। हालांकि, कांग्रेस को बीजेपी के मुकाबले काफी कम चंदा मिला है।
केजरीवाल की पार्टी को भी मिला काफी कम चंदा
वित्तीय 2023-24 में आम आदमी पार्टी (आप) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीईपी) को मिले चंदे में भारी गिरावट देखी गई है। पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 की तुलना में 2023-24 में आप को कुल 70.18 फीसदी यानी 26.038 करोड़ रुपये की कमी आई। वित्तीय वर्ष में आम आदमी पार्टी को करीब 11 करोड़ रुपए का ही चंदा मिला है।
Created On :   7 April 2025 9:58 PM IST