Rau's कोचिंग हादसा: 'बीजेपी और LG दिल्ली को बर्बाद चाहते हैं...', Rau's IAS कोचिंग में हुई मौत पर 'आप' नेता संजय सिंह ने लगाया बड़ा आरोप
- 15 साल से MCD में भाजपा थी- 'आप' नेता
- मौत पर 'आप' नेता संजय सिंह ने लगाया बड़ा आरोप
- बीजेपी और LG की कि दिल्ली को बर्बाद चाहती है- 'आप' नेता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में मौजूद राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार शाम को पानी भर गया। जिसके चलते तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई। मामले पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। कई टीमें गठित की गई है। पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और को-ऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने हमारे मंत्री लिखते हैं, मेयर लिखती हैं, अधिकारी कहते हैं लेकिन कार्रवाई नहीं होती है।
15 साल से MCD में भाजपा थी- 'आप' नेता
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "ये आरोप प्रत्यारोप का मामला नहीं है। एक दुखद और पीड़ादायक दुर्घटना हुई है जिसमें 3 छात्रों की जान गई है। 15 साल से MCD में भाजपा थी। 25 साल से ये कोचिंग सेंटर्स बेसमेंट में लाइब्रेरी और कोचिंग क्लासेज चला रहे हैं, लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमारे मंत्री लिखते हैं, मेयर लिखती हैं, अधिकारी कहते हैं लेकिन कार्रवाई नहीं होती।"
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "28 तारीख का एक वीडियो है जिसमें हमारे मंत्री सौरभ भारद्वाज, अतिशी, गोपाल राय हैं और सब कह रहे हैं कि सफाई करवाईए। ये गहरी साजिश है भाजपा और LG की कि दिल्ली को बर्बाद करना है। क्योंकि, दिल्ली ने अरविंद केजरीवाल को चुन लिया। हम बैठने वाले लोग नहीं हैं।"
चश्मदीद छात्रों ने हादसे के दौरान लाइब्रेरी में करीब 30 से 35 स्टूडेंट्स मौजूद थे। चश्मदीद ने बताया कि शाम 7 बजे लाइब्रेरी बंद होने पर जैसे ही हम बाहर निकले, तो सामने बहुत तेज प्रेशर से पानी आ रहा था। वहीं, लाइब्रेरी खाली करने के दौरान पानी घुटने तक पहुंच गया। जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ।
Created On :   29 July 2024 9:34 PM IST