पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामला: चार आरोपी को बीजापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, दिल्ली में दबोचा गया मुख्य आरोपी रितेश चंद्राकर, पूछताछ जारी
- चार आरोपी को बीजापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
- दिल्ली में दबोचा गया मुख्य आरोपी रितेश चंद्राकर
- पत्रकार मुकेश की लाश सेप्टिक टैंक में मिली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में बीजापुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिससे अब पूछताछ शुरू कर दी गई है। इसमें मुख्य आरोपी रितेश चंद्राकर समेत चार आरोपी शामिल है।
हत्या के बाद फरार आरोपी ठेकेदार रितेश चंद्राकर को दिल्ली से पकड़ा गया है। जिसके बाद उसे बीजापुर लाया गया। पुलिस के मुताबिक, पत्रकार के हत्या करने में और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं। जिसे भी जल्द गिरफ्त में लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी।
गौरतलब है कि, शुक्रवार के दिन युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के घर में मिला। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, रितेश चंद्राकर सुरेश चंद्राकर का छोटा भाई है। जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे मिला युवा पत्रकार का शव
युवा पत्रकार मुकेश के शव को सेप्टिक टैंक में छुपाकर ऊपर से कंक्रीट को सीमेंट के जरिए जमा दिया गया था। पुलिस को जेसीबी चलाकर टैंक तोड़ना पड़ा और फिर पत्रकार का शव बरामद किया गया।
इस मामले पर आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने कहा, 'पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। उनका शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में एक सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया। उनके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा।'
राज्य और स्थानीय पत्रकार के दबाव में आकर ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। जिसके बाद मुकेश का शव बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक, नए साल के पहले दिन मुकेश चंद्राकर ने सोशल मीडिया के जरिए सभी को बधाइयां दीं। इसके बाद ठेकेदार सुकेश चंद्राकर ने फोन कर के उसे बस स्टैंड के पास बने अपने यार्ड में बुलाया था।अब आशंका जताई जा रही है कि वहीं मुकेश की हत्या की गई।
Created On :   4 Jan 2025 1:46 PM IST