Chhattisgarh Naxalite encounter: बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली एक और बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को किया ढेर

बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली एक और बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को किया ढेर
  • सुरक्षाबलों की नक्सलियों पर एक और बड़ी कार्रवाई
  • बीजापुर में 12 नक्सलियों को मार गिराया
  • 4 जवान भी घायल

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है। हालांकि इस दौरान सुरक्षाबलों के 4 जवान भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने घटना के बारे में बताया कि इंद्रीवती नेशनल पार्क इलाके के जंगल में बीजापुर और नारायणपुर से लगी महाराष्ट्र सीमा पर रविवार सुबह उस समय मुठभेड़ हो गई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी। अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

बढ़ सकती है मारे गए नक्सलियों की संख्या

बस्तर पुलिस ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की संख्या में इजाफा हो सकता है। सुरक्षाबलों को मुठभेड़ वाली जगह से अत्याधुनिक हथियार और गोलाबारूद बरामद हुआ है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।

नक्सल प्रभावित इलाकों में जवान चला रहे ऑपरेशन

डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, सी-60 के जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। बीते महीने छत्तीसगढ़ और ओडिशा की बॉर्डर से सटे जंगलों में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए माओवादियों में 90 लाख का इनामी चलपति भी शामिल था।

Created On :   9 Feb 2025 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story