Bijapur encounter: 'आने वाले समय में बस्तर से दूर होकर रहेगा लाल आतंक', बीजापुर मुठभेड़ पर बोले छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा
- बीजापुर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया
- मौके से भारी मात्रा गोला बारूद बरामद
- नेशनल पार्क एरिया में माओवादियों के मौजूद होने की मिली थी सूचना
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 2 महिला नक्सली समेत 5 को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। मौके से पांचों के शव और साथ ही भारी मात्रा में बंदूक, एसएलआर और राइफल बरामद किए हैं। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। घटना जिले के मद्देड़ इलाके के बंदेपारा इलाके की है।
'बस्तर से दूर होकर रहेगा लाल आतंक'
बीजापुर मुठभेड़ पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जल्द ही नक्सलवाद के खात्मे की बात कही। उन्होंने कहा, "बीजापुर जिले में DRG और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम का यह ऑपरेशन था। आज 5 नक्सली मारे गए हैं। आने वाले समय में बस्तर से यह लाल आतंक दूर होकर रहेगा।"
वहीं, सीएम विष्णु देव साय ने कहा, "हम अपने सुरक्षा बल के साहस को नमन करते हैं। हमारे सुरक्षा बल के जवान मजबूती के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और सफलता भी मिल रही है।"
भारी विस्फोटक हुआ बरामद
बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के नेशनल पार्क एरिया कमेटी के माओवादियों को रविवार सुबह से जवानों ने घेर रखा था। दोनों ओर से सुबह से जारी फायरिंग शाम 3-4 बजे तक रुक-रुककर चली। आईजी ने बताया कि मुठभेड़ वाली जगह से सुरक्षाबलों को एक SLR राइफल, 12 बोर बंदूक, 2 सिंगल शॉट बंदूक, एक BGL लॉन्चर, 1 देशी बंदूक (भरमार) के साथ विस्फोटक, नक्सल साहित्य और नक्सली सामग्री मिली है।
बता दें कि शनिवार को बीजापुर पुलिस को नेशनल पार्क एरिया में बड़ी संख्या में माओवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर DRG और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम को नक्सलियों के कोर इलाके में ऑपरेशन के लिए निकाला गया था।
जब जवान मौके पर पहुंचे, जहां नक्सलियों ने जवानों पर गोलाबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने जवाबी फायरिंग की। इससे पहले सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर भी DRG, STF और कोबरा की टीम ने तीन माओवादियों को मार गिराया था।
Created On :   13 Jan 2025 12:33 AM IST