BPSC आंदोलन: छात्रों की मांग को लेकर प्रशांत किशोर का जारी है आमरण अनशन, डॉक्टर्स ने किया हेल्थ चेकअप, सेहत बिगड़ने की दी चेतावनी

छात्रों की मांग को लेकर प्रशांत किशोर का जारी है आमरण अनशन, डॉक्टर्स ने किया हेल्थ चेकअप, सेहत बिगड़ने की दी चेतावनी
  • बीपीएससी छात्रों का जारी है विरोध प्रदर्शन
  • पटना में प्रशांत किशोर के आमरण अनशन का चौथा दिन
  • डॉक्टर्स ने हेल्थ चैकअप कर दिया बड़ा अपडेट

डिजिटल डेस्क, पटना। बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर जनसुराज के मुखिया प्रशांत किशोर लगातार चार दिन से आमरण अनशन पर हैं। रेगुलर मेडिकल चेकअप के बाद डॉक्टर लाल पांडेय न बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक है।

आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर

बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की रोजाना मेडिकल जांच हो रही है। रविवार को भी डॉ. लाल पांडेय ने उनकी जांच की। जांच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया, प्रशांत किशोर का स्वास्थ्य अभी ठीक है। भूखे रहने से शरीर में यूरिया का स्तर थोड़ा बढ़ गया हैं। वहीं, शुगर का स्तर ऊपर नीचे हो रहा है। डॉक्टर ने प्रशांत किशोर से अपील करते हुए कहा अब अगर वो सॉलिड और लिक्विड डाइट लेना शुरू नहीं किए तो स्थिति बिगड़ सकती है।

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि बिहार में एक नया संगठन युवा सत्याग्रह समिति बनी है। उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इसमें सभी पार्टी और विचारधारा के छात्र हैं।

पटना के कई केंद्रों में आयोजित हुई परीक्षा

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रदेश की राजधानी पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी, इसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था।

इसके बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर में फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया। इसे लेकर शनिवार को पटना के कई केंद्रों में पुनर्परीक्षा भी आयोजित की गई। दूसरी तरफ बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

Created On :   6 Jan 2025 2:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story