भोपाल में झड़प: भोपाल के जहांगीराबाद में दो पक्षों के बीच हुआ बवाल, जमकर हुए पथराव में कई लोग घायल, भारी सुरक्षा बल तैनात
- भोपाल के जहांगीराबाद में हुई झड़प
- दो समुदायों के बीच जमकर हुआ पथराव
- सुरक्षाबल हुए तैनात
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल के जहांगीराबाद की पुरानी गल्ला मंडी में दो पक्षों के बीच झड़प हुई है। दोनों समुदायों के बीच पहले से ही किसी रंजिश पर बवाल जारी था, जिसको लेकर मंगलवार को भीषण पथराव किया गया है। इस घटना में कई सारे लोग घायल हुए हैं। साथ ही पुलिस को सूचना मिलने के तुरंत बाद ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गई थी। पत्थरबाजी के साथ-साथ लोगों के हाथों में तलवारें भी नजर आई हैं।
हर जगह रखी जा रही है नजर
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचक मामले को संभाल लिया था। माहौल देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात किया है। साथ ही हर जगह पर पुलिस अपनी नजर रखे हुए है। बता दें, घायलों को तुरंत हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है।
इससे पहले भी आई थी मारपीट की खबर
जहांगीराबाद में दो दिन पहले भी युवकों के बीच मारपीट होने की खबर सामने आई थी। उसके बाद से ही विवाद जारी था। जिसके बाद आज पथराव शुरू हो गया और तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की गंभीरता समझते हुए घटनास्थल को छावनी में बदल दिया गया है। बता दें, हालात अभी काबू में हैं।
क्या है मामला?
मामला दो दिनों पहले यानी 22 दिसंबर को तेज बाइक चलाने को लेकर शुरू हुआ था। इस पर काफी विवाद भी हुआ था, जिसके बाद जहांगीराबाद थाने में 5 आरोपियों पर मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था। जिसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस घटना के 2 आरोपी लेकिन अब भी फरार थे। जिसको लेकर मंगलवार को फिर विवाद होना शुरू हो गया और अचानक से दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची औऱ मामले की गंभीरता को देखते हुए पुरानी गल्ला मंडी को छावनी में बदल दिया।
Created On :   24 Dec 2024 2:01 PM IST