बजट सत्र: बजट पेश होने से पहले सरकार ने 21 जुलाई को बुलाई सर्वदलीय बैठक
- लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हो सकते है शामिल
- सर्वदलीय बैठक में टीएमसी को कोई नेता शामिल नहीं होगा
- 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाती है तृणमूल कांग्रेस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू संसद के बजट सत्र से पहले संसद के दोनों सदनों में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक करेंगे। केंद्र सरकार ने 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सर्वदलीय बैठक 21 जुलाई को सुबह 11 बजे दिल्ली के संसदीय भवन स्थित मुख्य समिति कक्ष में होगी। संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा जो 12 अगस्त तक चल सकता है। 23 जुलाई को मोदी 3 सरकार का बजट पेश किया जाएगा।
18वीं लोकसभा के गठन के बाद पहले संसद सत्र में विपक्षी दलों ने हाल ही में नीट विवाद, मणिपुर हिंसा, बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को उठाया था। नारेबाजी और भारी हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई थी। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के दौरान भी दोनों सदनों में विरोध प्रदर्शन देखा गया। विरोधी दलों ने जमकर हंगामा किया था
आपको बता दें संसद का बजट सत्र 22 जुलाई को शुरू होगा। 22 जुलाई से शुरु हो रहा बजट सत्र 12 अगस्त को समाप्त होगा। सत्र शुरू होने से पहले सभी दलों के सदन के नेताओं की इस पारंपरिक बैठक में पहली बार लोकसभा नेता प्रतिपक्ष के रूप कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शामिल होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक सर्वदलीय बैठक में टीएमसी को कोई नेता शामिल नहीं होगा। क्योंकि तृणमूल कांग्रेस 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाती है।
टीएमसी संसदीय दल के नेता डेरेक ओब्रायन ने रिजिजू को पत्र लिखकर बताया कि उनकी पार्टी इस बैठक में शामिल नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि 30 सालों से 21 जुलाई को पश्चिम बंगाल में हमारे 13 साथियों के सम्मान में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो 1993 में पुलिस की गोलीबारी में गैरकानूनी रूप से मारे गए थे।
।
Created On :   16 July 2024 6:44 PM IST