साफ-सफाई पर एहतियात: सावधान... खुले में बिक रही खाद्य सामग्री, कहीं बीमारियों को न्यौता तो नहीं!

सावधान... खुले में बिक रही खाद्य सामग्री, कहीं बीमारियों को न्यौता तो नहीं!
  • सड़क किनारे खड़े दुकानदार नहीं रख रहे साफ-सफाई
  • सड़क किनारे खुले में जलेबी बनाकर बेची जा रही है
  • सड़क पर खड़े ठेलों पर खुले में बेचे जा रहे समोसे-कचोड़ी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। खुले में खाद्य पदार्थों की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध है, बावजूद इसके शहर की सडक़ों पर खुले में खाद्य एवं पेय पदार्थ बेचे जा रहे हैं। खासकर सड़क के किनारे लगी दुकानों पर साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है। इन ठेलों पर समोसे, कचोड़ी, पोहा, जलेबी, गुपचुप समेत अन्य खाद्य पदार्थ कई-कई घंटे खुले में रखे रहते है। जिन पर सडक़ से उडऩे वाली धूल और मक्खियां भी बैठती है। यह बीमारियों का कारण बन सकती है।

शहर के छोटे और बड़े सभी दुकानदारों को अपने व्यापार के साथ ग्राहकों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी जरुरी है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की स्वास्थ्य टीम को ऐसे लापरवाह दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश है, लेकिन यह टीम कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती है। लोगों के स्वास्थ्य से हो रहे खिलवाड़ की अनदेखी की जा रही है।

चिकित्सकों की सलाह, खुली खाद्य सामग्री का न करें सेवन

इन दिनों मौसमी बीमारियों का प्रकोप बना हुआ है। चिकित्सकों का मानना है कि इस मौसम में खानपान में मामूली सी लापरवाही डायरिया समेत अन्य मौसमी बीमारियों की वजह बन रहे है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.हर्षवर्धन कुड़ापे ने लोगों से अपील की है कि सडक़ पर बिकने वाली खुली खाद्य सामग्री का सेवन न करें। खासकर बच्चों को इसका सेवन न करने दें।

क्या कहते हैं अधिकारी

खुले में खाद्य सामग्री नहीं बेची जा सकती। दुकानदारों को खाद्य पदार्थ ढंक कर रखने हिदायत दी जाएगी। ताकि खाद्य पदार्थ मक्खी और धूल से बच सके। इसके बाद भी लापरवाही बरती जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   10 May 2024 10:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story