बठिंडा हादसा: भारी बारिश के चलते बठिंडा के एक नाले में गिरी बस, 5 लोगों की मौके पर मौत, तीन की हॉस्पिटल में मौत, अन्य घायल

भारी बारिश के चलते बठिंडा के एक नाले में गिरी बस, 5 लोगों की मौके पर मौत, तीन की हॉस्पिटल में मौत, अन्य घायल
  • पंजाब के बठिंडा में हो रही है भारी बारिश
  • बारिश के कारण बठिंडा के एक नाले में गिरी बस
  • 8 लोगों की मौत, कई घायल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब में भारी बारिश हो रही है। ऐसे में पंजाब के बठिंडा के एक नाले में यात्रियों से भरी बस गिर गई है। जिसमें करीब आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई है, बाकी करीब 15 से 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि एक प्राइवेट बस एक पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और कुछ फीट नीचे नाले में गिर गई है। इससे 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं।

आप विधायक ने दी प्रतिक्रिया

बठिंडा के सिविल हॉस्पिटल में घायलों का हाल पूछने के लिए आप विधायक जगरूप सिंह गिल पहुंचे थे। उन्होंने बहुत ही दुखी होकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, "बेहद ही दुखद घटना घटी है, इसमें 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई और बाकी 3 की अस्पताल में मौत हो गई। बाकी 21 लोग घायल हैं, जिनको हॉस्पिटल में लाया गया है। मृतकों और घायलों की आर्थिक सहायता के लिए सरकार से अनुरोध किया गया है।"

स्थानीय लोगों की ली गई मदद

बस हादसे के बाद स्थिति का अंदाजा करने के लिए बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया था। एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया था। जिसके बाद अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा है कि, लोगों को बस से बाहर निकालने में मदद करने के लिए स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे थे। साथ ही पुलिस और जिला प्रशासन भी बचाव अभियान में शामिल हो गया था और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था। उन्होंने ये भी बताया कि इलाके में अब भी मौसम खराब चल रहा है।

Created On :   27 Dec 2024 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story