भारत के खिलाफ बड़ा षड़यंत्र!: पाकिस्तानी एक्सपर्ट का दावा, बांग्लादेश में मंगाए जा रहे बम, RDX और हथियार
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा जारी
- यूनुस सरकार भारत के खिलाफ रच रही साजिश
- पाकिस्तान एक्सपर्ट के दावे ने चौंकाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में कट्टरपंथियों की ओर से हिंदुओं पर अत्याचार से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। नतीजा यह है कि बांग्लादेश की भारत से खटास और पाकिस्तान से करीबी बढ़ती चली जा रही है। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना की गई है। इस बीच बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस अल्पसंख्यकों के धर्मगुरुओं से बातचीत करके हालात को सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं। एक तरफ जहां बांग्लादेश भारत से व्यापार जारी रखने की लिए जद्दोजहद कर रहा है। तो वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान से असलहा, आरडीएक्स और टैंक के गोले के ऑर्डर लेने में जुटा हुआ है। इस बीच पाकिस्तान के एक्सपर्ट साजिद तरार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बांग्लादेश के इस हतकंडे को भारत के खिलाफ साजिश करार दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने भारत को सतर्क रहने के लिए भी कहा है।
बांग्लादेश में भारत के खिलाफ साजिश!
पाकिस्तानी एक्सपर्ट साजिद तरार का कहना है कि इस समय भारत को खास अलर्ट रहने होगा। क्योंकि भारत के दोनों बॉर्डर अल-जिहाद, अल-जिहाद के नारेबाजी हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार डॉ. मोहम्मद यूनुस साहब ने पाकिस्तान को 25 हजार टन चीनि के ऑर्डर के अलावा असलहा का भी ऑर्डर दिया है।
साजिद तरार ने बताया, 'असलहा जाहिर है वो पाकिस्तान के लिए तो नहीं ले रहे, ये भी भारत को परेशानी होनी चाहिए. 40 टन आरडीएक्स लिया गया, 28 हजार हाई इंटेनसिव प्रोजेक्टाइल का ऑर्डर दिया गया है, दो हजार टैंक के गोले का ऑर्डर दिया गया है और 40 हजार राउंड ऑफ आर्टलरी का ऑर्डर बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दिया है।'
यूनुस सरकार ने पाकिस्तान को लेकर उठाए ये कदम
इसके अलावा पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने बताया कि मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तानियों के लिए वीजा अप्लाई की जरूरी शर्तों को निरस्त कर दिया है। बता दें, पाकिस्तान में वीजा अप्लाई करने के लिए एनओसी की जरूरत पड़ती थी। लेकिन बांग्लादेश सरकार के इस कदम के बाद वीजा से जुड़ी शर्तों को समाप्त कर दिया गया है। तरार ने कहा कि कुछ भारती नागरिक इस चीज को लेकर चिंतित है कि वे अपने पुराने अनुभव के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन लोगों को मानना है कि बांग्लादेश की बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) के बीत कार्यकाल में लश्कर-ए-तैयबा, मसूद अजहर और सज्जाद अफगानी समेत कई संगठन के आंतकियों ने बांग्लादेश की सीमा से घूसकर मुंबई में हमले किए हैं।
Created On :   9 Dec 2024 4:11 PM IST