महाराष्ट्र सियासत: बांग्लादेशी घुसपैठियों पर सियासत जारी, शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने अमित शाह-राजनाथ सिंह से पूछे सवाल
- बांग्लादेशी घुसपैठियों पर विपक्ष ने उठाए सवाल
- रोहिंग्या शरणार्थियों पर गरमाई सियासत
- केजरीवाल ने भी केंद्र सरकार को घेरा
िडिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर सियासत गरमाई हुई है। विपक्षी नेता लगातार केंद्रीय गृह मंत्री अमिश शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने सवाल खड़े कर रहे हैं। यह सभी सवाल राजधानी मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हैं। इस बीच शिवसेना-यूबीटी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी इसी मुद्दे को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर अब तक कोई कदम क्यों नहीं उठाए गए हैं।
राउत ने उठाए सवाल
संजय राउत ने सवाल उठाते हुए कहा कि चुनावी मौसम में यह मुद्दे अचानक उभरकर सामने आ रहे हैं। लेकिन 10 साल से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, तो अब तक इस मामले पर कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाए गए हैं? राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या शरणार्थियों की समस्या इतनी गंभीर है, फिर भी अब तक कोई ठोस नीति क्यों नहीं बनाई गई। यह मुद्दा चुनावी दांव-पेंच बनकर रह गया है, जबकि यह एक गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है। बता दें कि, केजरीवाल कई बार यह मुद्दा उठा कर केंद्र सरकार पर निशाना भी साध चुके हैं।
दिल्ली के पूर्व सीएम ने भी किए थे सवाल
आपको बता दें कि, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या शरणार्थियों का मुद्दा उठाया था। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से पूछा था कि सीमा पार कर बांग्लादेशी घुसपैठ और रोहिंग्या शरणार्थी भारत के अंदर कैसे आए? केजरीवाल ने शाह से इस सवाल का जवाब मांगा था। उन्होंने कहा था कि इसे लेकर गृहमंत्री शाह को जवाब देना चाहिए।
Created On :   21 Jan 2025 4:21 PM IST