बांग्लादेश हिंसा: हिंदुओं पर हमले और मंदिरों को तोड़ने वाली घटनाएं पर बोले वीएचपी प्रमुख, 'भारत सरकार को अब निर्णायक...'
- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमले
- वीएचपी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की
- हालात न सुधरने पर सैन्य कार्रवाई करने की कही बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के एक संत की गिरफ्तारी और वहां के अल्पसंख्यक समाज पर पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए हिंदू संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र की मोदी सरकार से बड़ी मांग की है।
सरकार करे सेना भेजने की तैयारी
उन्होंने कहा कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले और मंदिरों को तोड़ने जैसी घटनाएं जारी रहीं, तो भारत सरकार को अपनी सेना पड़ोसी मुल्क भेजने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश को चार हिस्सों में बांटने का भी सुझाव दिया। यूपी के हाथरस दौरे पर पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हिंदुओं के ऊपर किसी भी प्रकार का हमला अस्वीकार्य है।" विश्व हिंदू परिषद ने आगे कहा, "भारत बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को सहन नहीं करेगा। अगर वहां के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होती है, तो भारत सरकार को सैन्य हस्तक्षेप करना होगा।"
'हिंदुओं पर बढ़ा अत्याचार'
प्रवीण तोगड़िया ने कहा, "हाल के सालों में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमलों की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। मंदिरों में तोड़फोड़, संपत्ति पर कब्जा और धार्मिक असहिष्णुता जैसे मामलों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबका ध्यान आकर्षित किया है।" उन्होंने आगे कहा, "बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा लंबे समय से हो रही है। मंदिरों पर हमले हो रहे हैं और हिंदू परिवारों को मजबूर होकर पलायन करना पड़ रहा है। यह स्थिति न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि यह भारत के लिए भी चिंता का विषय है।"
सरकार से की ये मांग
तोगड़िया ने इस मुद्दे पर भारत सरकार की चुप्पी पर सवाल खड़े करते हुए कहा, "भारत सरकार को अब निर्णायक कदम उठाने होंगे। अगर भारत चुप रहता है तो यह हिंदुओं के अधिकारों और उनकी सुरक्षा को कमजोर करेगा।"
उन्होंने सरकार से मांग की कि उन्हें बांग्लादेश को चेतावनी देने के साथ-साथ यह स्पष्ट करना चाहिए कि हिंदुओं के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि यदि वर्तमान स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो सरकार को सेना भेजने और बांग्लादेश को विभाजित करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
मस्जिदों को लेकर विवादित बयान
इस दौरान वीएचपी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मस्जिदों को लेकर भी विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, "देश में 400 साल पुरानी कई मस्जिदें ऐसी हैं, जो मंदिरों को तोड़कर बनाई गई हैं।" ज्ञानवापी मस्जिद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "इस मामले में देरी नहीं होनी चाहिए और जो भी सत्य है, उसे उजागर करना चाहिए।"
वीएचपी प्रमुख ने कहा, "ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे होना चाहिए और इसमें किसी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए। यह मुद्दा हिंदुओं की आस्था से जुड़ा है और इसे टालने या खींचने का काम नहीं होना चाहिए।"
Created On :   8 Dec 2024 11:36 PM IST