नरम पड़े तेवर: आर्थिक तंगी से जूझ रही यूनुस सरकार को मिलेगा भारत का सहारा, बांग्लादेश में 50 हजार टन चावल होंगे इम्पोर्ट

आर्थिक तंगी से जूझ रही यूनुस सरकार को मिलेगा भारत का सहारा, बांग्लादेश में 50 हजार टन चावल होंगे इम्पोर्ट
  • भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तनाव
  • आर्थिक तंगी के बीच बांग्लादेश को मिलेगा भारत का साथ
  • बांग्लादेश में 50 हजार टन का होगा आयात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली आंतरिक सरकार की भारत के साथ रिश्तों में खटास बरकरार है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्तापलट और उसके बाद हिंदुओं पर जारी अत्याचार से ये खट्टास और भी ज्यादा बढ़ गई है। संकट की घड़ी में बांग्लादेश की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत हमेशा डट कर खड़ा रहा है। यही कारण है कि बांग्लादेश के बेबुनियाद आरोपों के नजरअंदाज करते हुए नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी के तहत बांग्लादेश की सहायता कर रहा है।

आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा बांग्लादेश

हाल ही में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपने मुल्क में खाद्य आपूर्ति संकट और बढ़ती महंगाई के कारण उपभोक्ता मांग को पूरा करने के लिए बड़ा फैसला किया है। दरअसल, बांग्लादेश सरकार ने भारत सरकार से 50,000 टन चावल खरीदने वाली है। भारत से बांग्लादेश में चावल को आयात करके यूनुस सरकार राज्य प्रायोजित खाद्य वितरण कार्यक्रमों में प्रयोग करेगी। बांग्लादेश इस फैसले के लिए भारत सरकार ने हामी भर दी है। बांग्लादेश में वित्त सलाहकार सालेहुद्दीन अहमद की अध्यक्षता में खरीदारी के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है। इस संबंध में बांग्लादेश के खाद्य मंत्रालय ने भारत में एम/एस बागड़िया ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड से प्रति टन 456.67 डॉलर की दर से चावल आयात करने की स्कीम तैयार की है।

अगर बांग्लादेशी खाद्य मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो बांग्लादेश में 17 दिसंबर तक खाद्यान्न का भंडार 11.48 लाख टन था। इसमें से लगभग 7.42 लाख टन चावल था। वहीं, सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 26.25 लाख टन खाद्यान्न आयात किया था। इसमें से 54,170 टन चावल था।

सूत्रों के मुताबिक, सरकार 2024-25 के वित्तीय वर्ष में कई चैनलों के माध्यम से 20.52 लाख टन खाद्यान्न वितरित करने की तैयारी कर रही है। इस दौरान 8 लाख टन चावल मौजूदा आमन सीजन से स्थानीय बाजार से एकत्रित किया जाएगा। इसके अलावा अधिक चावल बोरो सीजन के दौरान 2025 की शुरुआत में हासिल किया जाएगा।

कतर और सऊदी अरब से यूरिया उर्वरक खरीदेगा बांग्लादेश

इसके अलावा बांग्लादेश सरकार ने लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) और उर्वरक (यूरिया) खरीदने के लिए अलग-अलग प्रस्तावों पर भी सहमति जताई है। मंत्रालय ने स्विट्ज़रलैंड के एम/एस टोटलएनर्जी गैस एंड पावर लिमिटेड से दो कार्गो LNG खरीदने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक कार्गो की कीमत 14.25 डॉलर प्रति MMBtu। जबकि दूसरे की कीमत13.87 डॉलर प्रति MMBtu रहेगी।

कतर और सऊदी अरब से बांग्लादेशी उद्योग मंत्रालय की ओर से 90,000 टन यूरिया उर्वरक खरीदने के लिए अलग-अलग प्रस्तावों की योजना बनाई जा रही है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित शेख एग्रो फूड इंडस्ट्रीज के साथ ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन ऑफ बांग्लादेश (TCB) ने 10,000 टन मसूर दाल खरीदने पर सहमति जताई है। इसकी कीमत प्रति किलो 95.40 टका के आसपास रहेगी। इसके अलावा TCB ने ढाका में ही सिटी एडीबल ऑयल लिमिटेड से 1.10 करोड़ लीटर सोयाबीन तेल खरीदने का भी फैसला किया है। इसकी कीमत प्रति लीटर 172.25 टका के करीब होगी।

Created On :   23 Dec 2024 2:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story