बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: 26 हुए गिरफ्तार, तीन अब भी फरार, मुंबई क्राईम ब्रांच की तरफ से दाखिल की जा सकती है चार्जशीट
- बाबा सिद्दीकी मामले में 26 आरोपी हुए गिरफ्तार
- 3 आरोपी अब भी घूम रहे बाहर
- मुंबई पुलिस जल्द करेगी चार्जशीट दायर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई में एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच जल्दी ही चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि, इस मामले में करीब 26 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी। जिसमें से तीन आरोपियों को फरार बताया जा रहा है। जिनके नाम शुभम लोनकर, जीशान अख्तर और अनमोल बिश्नोई है। सूत्रों की मानें तो, मुंबई ब्रांच को हत्या की वजह लेकर अब तक ठोस सबूत नहीं मिल पाए हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच ने एसआरए डिस्प्यूट एंगल की भी जांच की थी। लेकिन पुलिस के हाथों कुछ खास नहीं लगा था।
बाबा सिद्दीकी और सलमान में थी काफी दोस्ती
एक अधिकारी की तरफ से बताया गया है कि, पुलिस अब तक हत्या की एक ही वजह मान कर चल रही है, जो है सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बीच की दोस्ती। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी की तरफ से बताया गया है कि, अब तक जितनी भी गिरफ्तारी हुई है, वो सब की सब एक्जीक्यूशन लेवल पर जुड़े आरोपियों की हुई है। उनको ये भी नहीं पता है कि क्यों मारा जा रहा है।
हत्या की नहीं दिख रही कोई और वजह
पुलिस का कहना है कि, जब तक फरार हुए आरोपियों में से शुभम लोनकर और जीशान अख्तर गिरफ्तार नहीं हो जाते हैं, तब तक इस मामले की तह तक जाना और वजह पता कर पाना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है। बता दें, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ये हत्या तब की गई थी, जब वो अपने बेटे से मिलकर उसके ऑफिस से निकल रहे थे। वो अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर आए थे।
Created On :   28 Dec 2024 4:13 PM IST