अवैध प्रवासियों पर नकेल!: बांग्लादेश से आए घुसपैठियों को पकड़ने के लिए असम सरकार ने बनाया प्लान, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया कड़ा आदेश

बांग्लादेश से आए घुसपैठियों को पकड़ने के लिए असम सरकार ने बनाया प्लान, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया कड़ा आदेश
  • सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया कड़ा आदेश
  • घुसपैठियों को पकड़ने के लिए असम सरकार ने बनाया प्लान
  • अवैध प्रवासियों को लेकर राज्य सरकार एक्शन में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश से लगातार लोगों का पलायन जारी है। इस अवैध घुसपैठ को रोक लगाने के लिए बांग्लादेश से सटे भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम ने सख्त नियम लागू किया है। बांग्लादेश में लगातार हिंदू मंदिरों को टारगेट करके आग लगाई जा रही है। जिसके विरोध में भारत में भी प्रदर्शन हो रहे हैं।

घुसपैठियों को पकड़ा गया

असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "असम पुलिस BSF के साथ समन्वय में भारत-बांग्लादेश सीमा पर दूसरी रक्षा पंक्ति के रूप में काम कर रही है। BSF, असम पुलिस और त्रिपुरा पुलिस ने बांग्लादेश से आए कई घुसपैठियों को पकड़ा है।"

आधार कार्ड से किया जाएगा सत्यापन

उन्होंने आगे कहा, "असम कैबिनेट ने फैसला किया है कि आधार कार्ड सत्यापन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग नोडल विभाग होगा। जिला स्तर पर, जिला आयुक्त आधार नामांकन सत्यापन के लिए एक एडीसी नियुक्त करेंगे। हम आधार सत्यापन प्रक्रिया को सख्त करेंगे ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति आधार कार्ड न बनवा सके।"

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश से आए अवैध लोगों को असम में रहने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने कार्रवाई के भी आदेश दे दिए हैं। राज्य में अब आए अवैध प्रवासियों को आधार कार्ड सत्यापन के जरिए पहचान की जाएगी।

Created On :   11 Dec 2024 10:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story