Assam coal mine accident: असम में हुआ बड़ा हादसा, 300 फीट गहरी कोयला खदान में भरा पानी, 15 मजदूर फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

असम में हुआ बड़ा हादसा, 300 फीट गहरी कोयला खदान में भरा पानी, 15 मजदूर फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
  • असम की कोयला खदान में फंसे मजदूर
  • 300 फीट गहरी खाई में 100 फीट तक पानी भरा
  • बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मौके पर पहुंची

डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। पूर्वोत्तर राज्य असम में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। राज्य के दीमा हसाओ जिले में सोमवार को 300 फीट गहरी कोयला खदान में अचानक पानी भर गया। खदान के कर्मचारियों के मुताबिक करीब 15 मजदूर खदान में फंसे हुए हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घटना जिले के उमरंगसो ये रैट माइनर्स की खदान है। खदान में करीब 100 फीट तक पानी भर गया है। पानी को मोटर पंप की सहायता से बाहर निकाला जा रहा है।

SDRF और NDRF की टीमें मौके पर मौजूद

असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पोस्ट में कहा, 'उमरंगसो में मजदूर कोयला खदान में फंस गए हैं। जिला कलेक्टर, एसपी और मेरे सहयोगी कौशिक राय घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना से मदद मांगी गई है। SDRF और NDRF की टीमें घटनास्थल पर पहुंची हैं।'

अचानक आया पानी

दीमा हसाओ एसपी मयंक झा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि खदान में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खदान में पानी अचानक से आया। इसकी वजह से मजदूर खदान से नहीं निकल पाए। अधिकारियों ने बताया कि इमरजेंसी रिस्पांस टीम, लोकल अधिकारियों और माइनिंग एक्सपर्ट की टीमों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। खदान के अंदर फंसे मजदूरों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि खदान बहुत दूरदराज इलाके में स्थित है, जिससे बचाव कार्य में कठिनाई हो रही है। उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि खदान में पानी भरने की वजह से यह दुर्घटना हुए और मजदूर अंदर फंसे हुए हैं।

Created On :   6 Jan 2025 10:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story