India-Bangladesh Border Dispute: सरहद पर भारत के किस कदम से बांग्लादेश को लगी मिर्ची? आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने बताई बड़ी वजह

सरहद पर भारत के किस कदम से बांग्लादेश को लगी मिर्ची? आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने बताई बड़ी वजह
  • बांग्लादेश और भारत के बीच जारी तनाव
  • सीमा को लेकर दोनों देश के बीच शुरू हुई तनातनी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश और भारत के द्विपक्षीय संबंधों में तल्खी जारी है। पिछले साल बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद शेख हसीना का भारत में शरण लेने मोहम्मद युनूस सरकार को रास नहीं आया। इसका नतीजा यह रहा कि अब भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा पर कांटेदार तार की बाड़ लगाने पर विवाद शुरू हो गया है।

भारत-बांग्लादेश विवाद पर हुई चर्चा

देश में सेना दिवस से पहले संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सीमा पर मौजूदा हालातों पर चर्चा की। उन्होंने भारत से सीमा विवाद को लेकर बांग्लादेश से बातचीत को लेकर जानकारी साझा की।

संवाद सम्मेलन के दौरान बांग्लादेश से बातचीत पर सेना चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, "मैं संकट के दौरान और हाल के समय तक बांग्लादेश के सेना प्रमुख के संपर्क में था। हम बांग्लादेश के साथ संबंधों के बारे में तभी बात कर सकते हैं जब वहां निर्वाचित सरकार हो।"

बांग्लादेश की ओर से जताई गई चिंता

मालूम हो कि बांग्लादेश में रविवार को विदेश मंत्रालय के सचिव मोहम्मद जशीम उद्दीन ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा के साथ मीटिंग की। इस दौरान दोनों देशों के बीच सीमा विवाद पर बांग्लादेश का पक्ष रखते हुए गहरी चिंता जाहिर की। बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "विदेश सचिव राजदूत मोहम्मद जशीम उद्दीन ने आज विदेश मंत्रालय स्थित अपने कार्यालय में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा के समक्ष बांग्लादेश-भारत सीमा पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की हाल की गतिविधियों को लेकर बांग्लादेश सरकार की ओर से गहरी चिंता जताई।"

इस दौरान सेना प्रमुख ने मणिपुर को लेकर भी चर्चा की। जनरल द्विवेदी ने कहा कि सुरक्षा बलों के समन्वित प्रयासों और सरकार की सक्रिय पहलों से राज्य में स्थिति नियंत्रण में आ गई है। हालांकि, सेना प्रमुख ने कहा कि मणिपुर में हिंसा की घटनाएं जारी हैं और सशस्त्र बल क्षेत्र में शांति लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि म्यांमा में स्थिति के किसी भी प्रभाव की आशंका से निपटने के लिए भारत-म्यांमा सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है

Created On :   13 Jan 2025 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story