सेना बटालियन का इनाम: आतंकियों के ढेर करने वाले सिपाही या बटालियन को क्या मिलता है फायदा, इनाम मिलता है या मिलती है कोई पावर? जानें इसका जवाब

आतंकियों के ढेर करने वाले सिपाही या बटालियन को क्या मिलता है फायदा, इनाम मिलता है या मिलती है कोई पावर? जानें इसका जवाब
  • देश के जवान रहते हैं हर वक्त तैनात
  • आतंकियों के खिलाफ जारी है मुहिम
  • भेजा जा सकता है राष्ट्रपति पुरष्कार के लिए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की रक्षा करने के लिए भारतीय सेना हमेशा तैनात रहती है। देश की सीमा पर घुसपैठ करने से लेकर देश में आतंकी घटनाओं को रोकने तक देश के जवान तैनात रहते हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि, अगर सेना आतंकियों को मारती है तो सेना बटालियन को इनाम दिया जाता है कि नहीं। अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो, आज हम आपके लिए इसका जवाब लेकर आए हैं।

आतंकियों के खिलाफ मुहिम

भारतीय सेना के जवानों की तरफ से मुहिम चलाई जा रही है। देश में कई सारी आतंकी घटनाएं देखने को मिल रही हैं। ज्यादातर घटनाएं जम्मू-कश्मीर से सामने आ रही हैं। जिसके चलते गृह मंत्रालय ने वहां पर अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी है। जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों ने कई आतंकियों को ढेर किया है। हालांकि, कई बार हमारे देश के जवान भी आतंकियों की साजिश के शिकार होकर शहीद हो जाते हैं। लेकिन हमारी सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए, आतंकियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन जारी रखा है।

क्या होता है सेक्शन और प्लाटून?

भारतीय सेना का सबसे पहला काम सेक्शन होता है। हर एक सेक्शन में दस जवान होते हैं, जिसकी कमान सेक्शन कमांडर को दी जाती है। सेक्शन कमांडर, हवलदार रैंक का एक अधिकारी होता है। सेक्शन के बाद अगला पायदान प्लाटून होता है। ये प्लाटून तीन सेक्शन से मिलकर बनता है। प्लाटून की कमान प्लाटून कमांडर को दी जाती है। प्लाटून कमांडर, कैप्टन, लेफ्टिनेंट और जेसीओ रैंक का अधिकारी होता है।

क्या होता है कंपनी और बटालियन?

प्लाटून के बाद आती है कंपनी, कंपनी को यूनिट के अनुसार स्क्वाड्रन या बैटरी के नाम से भी जाना जाता है। एक कंपनी करीब तीन प्लाटून से मिलकर बनी होती है। इसकी कमान मेजर या लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के अधिकारी के हाथों में दी जाती है। कंपनी के बाद आता है बटालियन। हर एक बटालियन में करीब 4 कंपनियां होती हैं। बटालियन की कमान कर्नल रैंक के अधिकारी के हाथों में दी जाती है। वहीं कुछ जगहों पर बटालियन को रेजिमेंट के तौर पर भी जाना जाता है।

आतंकियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई

लेकिन कोई बटालियन अगर आतंकी को मारता है तो, उसको क्या इनाम दिया जाता है? बता दें, अगर कोई बटालियन आतंकियों को ढेर करता है या किसी बड़े ऑपरेशन को सक्सेस मिलती है। तो उस बटालियन के नेतृत्व करने वाले अधिकारी की तरफ से इनाम दिया जाता है। इसके अलावा अगर किसी जवान ने ऑपरेशन में शानदार काम किया है। अपनी वीरता दिखाई है या साथियों की जान बचाई है, या आतंकियों को मारा है। तो ऐसे में उनको राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भी भेजा जा सकता है।

Created On :   24 Dec 2024 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story