पाकिस्तान के आतंकी इलाके में फंसी अंजू! खूंखार आतंकियों के इलाके में डाला है डेरा, इस जगह खौफ खाती है पाकिस्तानी आर्मी

पाकिस्तान के आतंकी इलाके में फंसी अंजू! खूंखार आतंकियों के इलाके में डाला है डेरा, इस जगह खौफ खाती है पाकिस्तानी आर्मी
  • अब पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में रहेगी अंजू
  • टीटीपी आतंकी संगठन का दबदबा है खैबर पख्तूनख्वा में
  • टीटीपी से पंगा लेने में खौफ खाती है पाकिस्तानी आर्मी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 21 जुलाई को भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से शादी कर ली है। अंजू पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में रहने वाली है। यह वही इलाका है जहां पाकिस्तान की सेना भी जाने से डरती है। इस इलाके में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) आतंकी संगठन का दबदबा है। इस क्षेत्र में अधिकतर हमले इसी संगठन द्वारा किए जाते हैं या फिर यूं कहे कि यहां पर होने वाले तमाम हमले में टीटीपी का नाम आता है। इस आतंकी संगठन का खैबर पख्तूनख्वा में खौफ इतना अधिक है कि पाकिस्तानी सेना भी इनसे पंगा नहीं लेना चाहती है।

गौरतलब है कि इसी संगठन ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की ही बेटी मलाला यूसुफजई पर हमले की जिम्मेदारी ली थी। साल 2014 की बात जब इस आतंकी संगठन ने पेशावर के सैनिक स्कूल पर हमला किया था, जिसमें 126 बच्चों की मौत हो गई। यह संगठन ने मानवता की सारी हदें पार कर दी है।

अंजू के सामने मुश्किलों का पहाड़

34 साल की अंजू पाकिस्तान जाकर खुश तो ऐसे हो रही है कि मानों वह अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में चली गई हो। अंजू के पाकिस्तान जाने पर लोग इसलिए भी हैरान हो रहे है क्योंकि, जिस देश में अंजू रहने के लिए गई है। वह खराब पासपोर्ट की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तान में इस वक्त किस तरह के हालात है, यह किसी से छिपी नहीं है। लोगों का इस देश में जाना तो छोड़िए, बल्कि पाकिस्तान में रहने वाले लोग भी देश छोड़कर भाग रहे हैं। इसलिए जब अंजू के पाकिस्तान जाने की खबर मिली तो उसके पति अरविंद की तरह ही सभी लोग हैरान हो रहे हैं।

अंजू ने मंगलवार को अपने फेसबुक फ्रेंड नसरूल्लाह से निकाह कर ली है। दोनों की शादी दीर अपर की जिला अदालत में हुई। जानकारी के मुताबिक, अंजू ने इस्लाम धर्म भी अपना लिया है और अपना नाम अंजू से फातिमा रख लिया है। इस्लाम धर्म अपनाने से पहले अंजू ईसाई थी। बता दें कि इससे पहले अंजू ने कहा था कि वह पाकिस्तान केवल अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने गई हैं। वहां उससे मिलने के बाद वह कुछ ही दिनों में वापस भारत लौट आएगी। लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि दोनों ने शादी कर ली है।

बता दें कि राजस्थान के अलवर जिले स्थित भिवाड़ी की रहने वाली अंजू पहले से शादीशुदा है। उसके पति का नाम अरविंद है। दोनों की शादी 2007 में हुई थी। 34 साल की अंजू के दो बच्चे भी हैं, जिनमें एक 15 साल की बेटी और एक 6 साल का बेटा है। उसके पति अरविंद ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हम दोनों अलग-अलग प्राइवेट कंपनियों में काम करते हैं। मैनें 2 साल पहले विदेश में नौकरी करने के इरादे से दोनों का पासपोर्ट बनवाया था। अरविंद ने बताया कि अंजू ने हमसे यह बात छुपा कर रखी कि वो पिछले 3-4 सालों से सोशल मीडिया के जरिए नसरुल्लाह के साथ संपर्क में थी।

वाघा बॉर्डर से पहुंची पाकिस्तान

अंजू वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंची थी। उसने इसका वीडियो भी बनाया था। उसने अपने पाकिस्तान पहुंचने की बात सबसे पहले अपनी बहन को बताई थी। पाकिस्तान पहुंचने के बाद अंजू ने बयान जारी कर कहा था कि, ''वह कानूनी तौर पर अपनी मर्जी से पाकिस्तान आई है और 2-4 दिन में लौट जाएगी। मैं यहां लीगल तरीके से पूरी प्लानिंग से आई हूं। ये कोई दो दिन की बात नहीं है कि अचानक से आ गई हूं। यहां पर सेफ (सुरक्षित) हूं। कोई दिक्कत नहीं है। जैसे मैं आई थी, वैसे ही जाने का प्रोसेस है। मैं वापस भी आ रही हूं अभी। बस दो-तीन दिन में आराम से पहुंच जाऊंगी। मेरी सब से यही रिक्वेस्ट है कि मेरे रिश्तेदारों और बच्चों को परेशान नहीं करें। जो कुछ बात करनी है मुझसे कॉन्टेक्ट करें। मैं हर वक्त लाइन पर हूं।''

Created On :   25 July 2023 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story