बिजली न आने से नाराज लोगों ने मेरठ रोड पर लगाया जाम
- कई घंटों तक गायब बिजली
- सड़कों पर उतरें परेशान लोग
- मेरठ का मामला
कॉलोनी के लोग महिलाओं पुरुषों और बच्चों के साथ रोड पर आ गए और हाथ में लाठी डंडा लेकर उन्होंने रोड को जाम कर दिया। करीब 25 मिनट तक गाजियाबाद-मेरठ रोड जाम रहा और उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से बात की और साथ ही साथ लोगों को समझा-बुझाकर रोड को खुलवाया।
हंगामा कर रहे लोगों ने कहा कि सुबह से बिजली नहीं आने से पानी की भी समस्या बढ़ गई है। लोगों ने कहा कि जब तक बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं की जाती है, तब तक वह रोड से नहीं हटेंगे। पुलिसकर्मियों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से बात की। पता चला कि ओवरलोडिंग के कारण कई दिनों से लो वोल्टेज और हाई वोल्टेज की समस्या बनी हुई थी। एसडीओ एसएन पटेल ने बताया कि ट्रिपिंग की समस्या के स्थायी निराकरण के लिए उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने का काम चल रहा है।
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Jun 2023 11:58 AM IST