संध्या थिएटर भगदड़ मामला: जान गंवाने वाली महिला के परिवार को पुष्पा-2 की टीम ने दिए दो करोड़, कांग्रेस विधायक ने दी अल्लू अर्जुन को धमकी
- पीड़ित परिवार को 2 करोड़ रुपये देगी पुष्पा 2 की टीम
- अल्लू अर्जुन ने दिए 1 करोड़ रुपये
- कांग्रेस विधायक ने अल्लू अर्जुन को दी चेतावनी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को पुष्पा-2 फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को फिल्म की टीम ने 2 करोड़ रुपए दिए हैं। अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने ये जानकारी साझा की है। जिसके मुताबिक अल्लू अर्जुन ने 1 करोड़ रुपए जबकि पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार और मैत्रेयी प्रोडक्शन हाउस ने 50-50 लाख रुपए दिए हैं।
कांग्रेस विधायक ने दी धमकी
वहीं, तेलंगाना के कांग्रेस विधायक भूपति रेड्डी ने एक्टर अल्लू अर्जुन को चेतावनी दी है कि वे रेवंत रेड्डी के खिलाफ किसी भी तरह की कोई आलोचना बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि अल्लू अर्जुन ने सीएम पर कोई टिप्पणी की तो उनकी फिल्मों को राज्य में रिलीज नहीं होने देंगे।
दरअसल, प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ मामले में पुलिस ने एक्टर पर केस कर उन्हें गिरफ्तार किया था। इसे लेकर अल्लू ने 21 दिसंबर को कहा था कि संध्या थिएटर में जो कुछ हुआ, वह साधारण दुर्घटना थी। अल्लू के इस बयान पर ही कांग्रेस विधायक ने उन्हें धमकी दी है।
अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना के लिए कुछ नहीं किया
कांग्रेस विधायक भूपति ने कहा कि अल्लू अर्जुन आंध्र के रहने वाले हैं वो केवल काम की वजह से हैदराबाद में हैं। उन्होंने तेलंगाना के लिए कोई अहम योगदान नहीं दिया है। इसलिए उन्हें राज्य सरकार पर टिप्पणी करने से पहले सोचना चाहिए और सावधानी से अपनी बात रखनी चाहिए। इसके साथ ही कांग्रेस विधायक ने कहा कि पुष्पा कोई समाज को लाभ पहुंचाने वाली फिल्म नहीं है बल्कि एक तस्कर की कहानी है।
बता दें कि बीते 22 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़ की गई थी, जिसमें पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हमला करने वाले सभी आरोपी हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी के रहने वाले थे।
Created On :   25 Dec 2024 9:58 PM IST