नोएडा में भी बाढ़ को लेकर अलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी

नोएडा में भी बाढ़ को लेकर अलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी

डिजिटल डेस्क, नोएडा। दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से यमुना में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। दिल्ली में निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। इसको देखते हुए नोएडा में भी बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने भी हालात का जायजा लिया।

मौसम विभाग के मुताबिक 15 जुलाई को भारी बारिश की आशंका है। जिसको देखते हुए अभी से जिला प्रशासन मुस्तैद होना चाहता है। दिल्ली-एनसीआर में हो रही भारी बारिश को देखते हुए नोएडा में भी यमुना के आसपास रह रहे लोगों को अलर्ट किया गया है। हथिनीकुंड बैराज से 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे यमुना का जलस्तर बढ़ने की संभावना है।

डीएम मनीष वर्मा ने बताया कि किसी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए कलेक्ट्रेट गौतमबुद्धनगर में बाढ कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिला प्रशासन ने लोगों की मदद के लिए 0120-2974274 हेल्पलाइन नंबर जारी है। आपदा लिपिक मोबाइल नंबर 9811363725 भी जारी किया गया है। सहायता के लिए उप जिलाधिकारी दादरी मोबाइल नंबर-9927760215, उप जिलाधिकारी सदर मोबाइल नंबर-8299138374, उप जिलाधिकारी जेवर मोबाइल नंबर-9773901899 उपलब्ध रहेगें।

आईएमडी के मुताबिक गुरुवार को हल्की बारिश के आसार हैं। इसके बाद लगातार बारिश होगी। 15 जुलाई को भीषण बारिश के आसार हैं। इसको देखते हुए जिला प्रशासन गौतमबुद्ध नगर अपनी तैयारी पूरी रखना चाहता है। क्योंकि एक तरफ मूसलाधार बारिश होगी और दूसरी तरफ हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी का असर भी देखने को मिलेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 July 2023 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story