उत्तर प्रदेश: यूपी से गोपालगंज के रास्ते बिहार पहुंचा 'अक्षत कलश', भव्य स्वागत, राममंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए मिलेगा निमंत्रण
- यूपी से गोपालगंज के रास्ते बिहार पहुंचा 'अक्षत कलश', भव्य स्वागत
- राममंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए मिलेगा निमंत्रण
डिजिटल डेस्क, गोपालगंज। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर एक ओर जहां यूपी में तैयारियां चल रही है, वहीं बिहार में भी अब उत्साह का माहौल है। इस बीच, अयोध्या से पूजित ‘अक्षत कलश’ गोपालगंज जिले के रास्ते बिहार पहुंचा।
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ने श्रीराम मंदिर अयोध्या से आए अक्षत कलश का बिहार में प्रवेश करने पर भव्य स्वागत किया। इसके बाद अक्षत कलश के साथ श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा निकाली। इसके बाद अक्षत कलश गायत्री मंदिर लाया गया, जहां आरती और हवन हुआ।
विश्व हिंदू परिषद के सारण प्रमंडल प्रमुख रजत मिश्र ने बताया कि अक्षत घर-घर में बांटे जाएंगे। इसका उद्देश्य हर व्यक्ति को राम मंदिर जाने के लिए निमंत्रण देना है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। इस श्रृंखला में गोपालगंज के अंदर भी निमंत्रण के स्वरूप अक्षत का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रत्येक घर-घर में कार्यकर्ता जाएंगे और अयोध्या धाम आकर भगवान श्री राम के दर्शन करने का निमंत्रण देंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Dec 2023 9:00 AM IST