अंबेडकर पर सियासत जारी: अखिलेश यादव ने लंबा चौड़ा पोस्ट कर BJP को घेरा, तो वहीं शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत नें सत्ता पक्ष से की माफी की मांग

अखिलेश यादव ने लंबा चौड़ा पोस्ट कर BJP को घेरा, तो वहीं शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत नें सत्ता पक्ष से की माफी की मांग
  • अमित शाह के बयान पर हंगामा बरकरार
  • अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया
  • राउत ने भी बीजेपी को जमकर घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भीमराव अंबेडकर वाले बयान के बाद से सियासी घमासान मचा हुआ है। विपक्ष लगातार विरोध प्रदर्शन कर बीजेपी पर निशाना साध रहा है। वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी इस मामले में अपनी टिप्पणी देने से बिलकुल पीछे नहीं हटे हैं। यादव ने गुरुवार (19 दिसंबर) को बीजेपी पर हमला कर कहा कि अब पता चल रहा है, भाजपा वालों में अंबेडकर के लिए कितनी कटुता भरी हुई है। उन्होंने कहा जो भी शाह ने कहा वह अंबेडकर के साथ-साथ संविधान का भी अपमान है। साथ ही, शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत ने भी बीजेपी को घेरा है। उनका कहना है कि भाजपा को माफी मांगने की जरूरत है।

अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया

अखिलेश यादव ने कहा, "जिनका मन 'विद्वेष' से भरा है, वो 'देश' क्या चलाएंगे। जो हुआ वह सिर्फ बाबासाहेब का ही नहीं, उनके दिये संविधान का भी अपमान है। यह भाजपा की नकारात्मक मानसिकता का एक और चरम बिंदु है। देश ने आज जान लिया है कि भाजपाइयों के मन में बाबासाहेब को लेकर कितनी कटुता भरी है। भाजपाई बाबासाहेब के बनाये संविधान को अपना सबसे बड़ा विरोधी मानते हैं क्योंकि उनको लगता है कि वो जिस प्रकार गरीब, वंचित, दमित का शोषण करके, उनके ऊपर अपना प्रभुत्व कायम करना चाहते हैं, उनकी इस बद मंशा के आगे संविधान ढाल बनकर खड़ा है। घोर निंदनीय! घोर चिंतनीय! घोर आपत्तिजनक! जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।"

संजय राउत का BJP पर निशाना

शिवसेना (यूबीटी) के सीनियर नेता संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। राउत ने कहा- बीजेपी के पास कोई काम नहीं बचा है। बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है। अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं। अगर उनसे कोई गलती हुई है, अगर उनकी जुबान फिसली है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए। डॉ. अंबेडकर के लिए माफी मांगना कोई गुनाह नहीं है, वो एक ऐसी शख्सियत हैं जिनका दर्जा भगवान जैसा है। देश के पिछड़ों को सम्मान दिलाने वाला शख्स भगवान जैसा है, उनसे भी बड़ा है। आपने उनके लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है, इसलिए माफी मांगिए।

Created On :   19 Dec 2024 11:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story