यूपी विधानसभा चुनाव: मिल्कीपुर सीट पर चुनावी तारीखों का ऐलान ना होने पर अखिलेश यादव का बीजेपी पर शायराना अंदाज में तंज, कहा जिसने जंग टाली उसने...
- सपा प्रमुख ने कसा भाजपा पर तंज
- अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उतारा था सपा ने अपना कैंडिडेट
- 13 नवंबर को 9 सीटों पर होंग चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद राज्य में सियासी पारा चढ़ने लगा है। यूपी की 10 सीटों पर चुनाव होने थे लेकिन चुनाव आयोग में मंगलवार 15 अक्टूबर को सिर्फ 9 सीटों के लिए ही तारीख की घोषणा की है। इलेक्शन कमीशन ने फिलहाल अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव को लेकर कोई जानकारी पेश नहीं की है। इसी को लेकर कुछ दाल इलेक्शन कमीशन पर निशाना साथ रहे हैं तो कुछ पार्टियों भारतीय जनता पार्टी को घेरे में ले रही है। इस कड़ी में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव बीजेपी पर तंज करने से चूके नहीं। यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए शायराना अंदाज में बीजेपी को ताना मारा है। उन्होंने लिखा जिसने जंग डाली है समझो उसने जंग हारी है।
मिल्कीपुर सीट से उम्मीदवार की घोषणा
आपको बता दें कि, सपा ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उपचुनाव तारीखों की घोषणा होने से पहले ही मैदान में उतार दिए थे। इनमें मिल्कीपुर सीट भी शामिल थी। सपा ने इस सीट से फैजाबाद से पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर भरोसा जताया था। यह सीट अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद रिक्त हुई थी।
इन 9 सीटों पर होने हैं
यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होने थे लेकिन चुनाव आयोग ने फिलहाल 9 सीटों पर ही उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। राज्य की नौ सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होंगे जिसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। इन सीटों के लिए होगी वोटिंग-
करहल (मैनपुरी)
सीसामऊ (कानपुर)
कटेहरी (अंबेडकरनगर)
कुंदरकी (मुरादाबाद)
खैर (अलीगढ़)
गाजियाबाद
फूलपुर (प्रयागराज)
मंझवा (मीरजापुर)
मीरापुर (मुज्जफरनगर)
Created On :   16 Oct 2024 10:44 AM IST