महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: अमित शाह के सामने अजित पवार ने रखी बड़ी शर्त! बताया कितनी सीटों पर लड़ना चाहते हैं चुनाव

अमित शाह के सामने अजित पवार ने रखी बड़ी शर्त! बताया कितनी सीटों पर लड़ना चाहते हैं चुनाव
  • अजित पवार ने अमित शाह से की मुलाकात
  • सीट बंटवारे को लेकर की बात- सूत्र
  • इसी साल होने हैं महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी जारी है। राज्य में सियासत जोरों पर है। इस बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम और एएनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार ने बुधवार सुबह राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। अजित कल रात 1 बजे दिल्ली पहुंचे। इसके बाद सुबह 8 बजे वे वापस महाराष्ट्र के लिए रवाना हुए। अपने 7 घंटे के दौरे में उन्होंने अमित शाह से मुलाकात की।

अजित पावर की कोशिश है कि लोकसभा चुनाव की तरह अंतिम समय में जाकर सीटों का बंटवारा ना हो। इसलिए वह अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे। इसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस सुबह-सुबह दिल्ली पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

जल्द होगा सीटों का बंटवारा

मीटिंग के दौरान अजित पवार ने महाराष्ट्र में जल्द से जल्द सीट बंटवारों को अंतिम रूप देने कहा है। सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार महायुति गठबंधन की ओर से वादे के मुताबिक करीब 80 से 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग की है। 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी ने 54 सीटें जीती थीं। ऐसे में अजित पवार इन सीटों को बरकरार रखने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने पश्चिमी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र (खानदेश) क्षेत्र में कांग्रेस के खिलाफ 20 सीटों पर भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।

अजित की रणनीति

अजित पवार इस बार के चुनाव में कांग्रेस की गढ़ वाले मुंबई की 4 से 5 सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रहे हैं। जहां अल्पसंख्यक वोट बैंक ज्यादा है। उन्हें भरोसा है कि वह कांग्रेस के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, मुबई में उनकी पार्टी की ओर से तीन निर्दलीय और 3 कांग्रेस विधायक चुनाव लड़ेंगे।

इधर, सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना 100 सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रही है। वहीं, बीजेपी राज्य में 160 से 170 सीटों का लड़ने का प्लान बना रही है। ऐसे में सबकी नजरों अब 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र पर है। जहां महायुति गठबंधन में तीन प्रमुख घटक दल कितने-कितने सीटों पर चुनाव लड़ते हैं।

Created On :   24 July 2024 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story