पीएम का अमेरिका दौरा: क्या न्यूयॉर्क अदालत से मिले समन की वजह से पीएम मोदी के साथ नहीं गए अजित डोभाल? सीनियर अधिकारी ने बताई असल वजह
- 'घरेलू समस्याओं में व्यस्त हैं डोभाल'
- पीएम मोदी के साथ अमेरिका नहीं गए अजित डोभाल
- सीनियर अधिकारी ने बताई वजह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल अमेरिका में नजर नहीं आ रहे हैं। जिसे लेकर मीडिया में चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि, अब इसकी असल वजह सामने आ गई है। बता दें कि, पीएम मोदी के विदेश दौरे पर हर दफा अजित डोभाल नजर आते थे। लेकिन, इस बार पीएम मोदी की तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर अजित डोभाल उनके साथ नजर नहीं आए हैं।
'घरेलू समस्याओं में व्यस्त हैं डोभाल'
जिस पर अब भारत सरकार से जुड़े सीनियर अधिकारियों ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि एनएसए अजीत डोभाल इन दिनों जम्मू-कश्मीर में जारी विधानसभा चुनाव और घरेलू मुद्दों को लेकर भारत में ही रुके हुए हैं। पहले ऐसा माना जा रहा था कि अजित डोभाल न्यूयॉर्क अदालत की ओर से मिले समन के चलते वह पीएम मोदी के साथ अमेरिका नहीं गए हैं। हालांकि, अब इस मामले को लेकर भी अफसरों ने स्थिति स्पष्ट की है। अफसरों ने बताया कि घरेलू कारणों के चलते वह भारत में ही रुके हुए हैं।
जानें पूरा मामला
गौरतलब है कि हाल ही में खालिस्तानी कार्यकर्ता और सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अजित डोभाल के खिलाफ न्यूयॉर्क की एक अदालत में एक याचिका दायर की थी। जिसमें उसने अजित डोभाल पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया था। जिसके बाद अमेरिका अदालत ने अजित डोभाल के खिलाफ समन जारी किया था। बता दें कि, बीते कुछ दिन पहले ही मोदी सरकार के खिलाफ अभियान चलाने वाले सुख समूहों के कार्यकर्ताओं ने बैठक बुलाई थी। जिससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या अमेरिकी सरकार नई दिल्ली को तीखा संदेश भेज रही है। वहीं, गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने पन्नू की ओर से दायर मुकदमे को पूरी तरह से अनुचित और निराधार बताया था।
Created On :   23 Sept 2024 2:53 PM IST