एयर इंडिया का बड़ा एलान: अब फ्लाइट में यात्रियों को मिलेगा वाई-फाई, न्यू ईयर पर दिया बड़ा तोहफा, ऐसी सर्विस शुरू करने वाली पहली एयरलाइंस

अब फ्लाइट में यात्रियों को मिलेगा वाई-फाई, न्यू ईयर पर दिया बड़ा तोहफा, ऐसी सर्विस शुरू करने वाली पहली एयरलाइंस
  • एयर इंडिया की बड़ी घोषणा
  • पैसेंजर्स को मिलेगी वाई-फाई सर्विस
  • न्यू ईयर पर प्रेस रिलीज जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यू ईयर की शुरुआत में टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया ने अपने पैसेंजर्स के लिए बड़ा एलान किया है। घरेलू फ्लाइट में मुफ्त वाई-फाई शुरू करने वाली पहली इंडियन फ्लाइट बन गई है। एयर इंडिया ने जानकारी दी कि यात्री घरेलू मार्गों पर एयरबस ए350, बोइंग 787-9 और चुनिंदा एयरबस ए321 नियो विमानों में वाई-फाई इंटरनेट कनेक्टिविटी सेवा का लाभ उठा पाएंगे। इसका मतलब यह है कि अब लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर एक दूसरे को मैसेज कर सकेंगे साथ ही बाकी के काम भी कर पाएंगे।

एयर इंडिया ने जारी किया प्रेस रिलीज

एयरलाइन ने कहा कि देश में एयर इंडिया इन-फ्लाइट वाई-फाई सर्विस देने वाली पहली एयरलाइन बन गई है। इससे यात्रियों को अपनी छुट्टी और बिजनेस ट्रैवल के दौरान हमेशा इंटरनेट से जुड़े रहने और ब्राउजिंग, सोशल मीडिया तक पहुंचने, काम के बारे में जानकारी प्राप्त करने या मित्रों और परिवार को संदेश भेजने में सुविधा होगी।

चीफ कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर ने क्या कहा?

एयर इंडिया के चीफ कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर, राजेश डोगरा ने कहा कि कनेक्टिविटी अब आधुनिक यात्रा का एक अभिन्न अंग बन गई है। कुछ लोगों के लिए, यह रियल टाइम में जानकारियां साझा करने की सुविधा और आराम के बारे में है, जबकि अन्य के लिए, यह अधिक उत्पादकता और दक्षता के बारे में है। उन्होंने आगे कहा कि चाहे किसी का उद्देश्य कुछ भी हो, हमें विश्वास है कि हमारे मेहमान वेब से जुड़ने के विकल्प की सराहना करेंगे और इन विमानों में एयर इंडिया के नए अनुभव का आनंद लेंगे।

Created On :   1 Jan 2025 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story