एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस का फटा टायर, बस खाई में गिरी, एक की मौत, 55 घायल

- कन्नौज जिल में बड़ा सड़क हादसा
- टायर फटने से खाई में गिरी बस
- घायलों का इलाज जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कन्नौज जिले में देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 55 लोग घायल हो गए जिनमें से 4 की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। वहीं, एक ने अपनी जान गंवा दी। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ताकि उनका इलाज जल्द से जल्द हो सके और घायल दोबारा स्वस्थ्य हो सकें। बताया जा रहा है कि टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया।
कैसे हुआ इतना बड़ा सड़क हादसा?
बालाजी के दर्शन कर, श्रद्धालुओं से भरी बस वापस लौट रही थी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर बस का टायर अचानक से फट गया जिसके चलते बस अपना नियंत्रण खो बैठी और सीधे खाई में जा गिरी। इस दुखद हादसे में 1 की मौत और 55 घायल हो गए।
पुलिस मौके पर पहुंची
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। लोगों को रेस्क्यू किया गया और एंबुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए एड्मिट करवाया गया। बस में करीब 60 से 70 यात्री मौजूद थे।
एसपी विनोद कुमार ने दी हादसे की जानकारी
एसपी विनोद कुमार ने बस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात एक बस आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही थी। 195 माइलस्टोन के पास बस का टायर फट गया जिसके चलते नियंत्रण खो बैठी और एक्सप्रेसवे से नीचे गिर गई।
पहले भी हुआ था बड़ा सड़ हादसा
आपको बता दें कि, इसी एक्सप्रेसवे पर पिछले साल भी भीषण सड़क हादसा हुआ था। यह हादसा इतना बड़ा था कि 8 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। वहीं, कई लोग जख्मी हो गए थे। प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई थी।
Created On :   30 March 2025 10:05 AM IST