सीएए: कानून लागू होने के बाद 14 लोगों को मिली भारत की नागरिकता, गृह मंत्रालय ने सौंपे सर्टिफिकेट
- सीएए के तहत 14 लोगों को मिली भारत की नागरिकता
- गृह मंत्रालय ने आवेदकों को दिए सर्टिफिकेट
- अन्य लोगों को मिलेंगे डिजिटल हस्ताक्षर किए हुए सर्टिफिकेट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नागरिकता संसोधन कानून के तहत आज 14 लोगों को भारत की नागरिकता मिली है। ये सभी पड़ोसी मुल्कों में धार्मिक आधार पर उत्पीड़न का शिकार होकर भारत में आए थे। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने आज दिल्ली में 14 शरणार्थियों को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे। मंत्रालय की ओर से बताया गया कि कई अन्य आवेदकों को डिजिटल हस्ताक्षर किया हुआ प्रमाणपत्र ईमेल के माध्यम से जारी किए जा रहे हैं।
बता दें कि सीएए कानून साल 2019 में संसद से पास हुआ था। भारत सरकार ने मार्च 2024 में नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 को अधिसूचित किया था। इस कानून के लागू होने के बाद भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान से हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों से आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो धार्मिक उत्पीड़न या इसके डर के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत आ गए थे।
अब हम आगे पढ़ पाएंगे
नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले आवेदकों में से एक भावना ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, "मुझे आज नागरिकता मिली है, मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, अब हम आगे पढ़ सकेंगे। मैं 2014 में यहां आई थी। जब सीएए पास हुआ था तब बहुत खुशी हुई थी। पाकिस्तान में हम लड़कियाँ पढ़ नहीं पाती थीं और घर से बाहर नहीं निकल पाती थी, अगर बाहर जाना होता था तो बुर्का पहन कर निकलती थीं।" वहीं एक अन्य आवेदक हरीश कुमार ने बताया, "मैं पिछले 13-14 वर्षों से दिल्ली में रह रहा हूं। एक सपने के सच होने जैसा एहसास है, मैं बहुत खुश हूं। यह मेरे लिए एक नए जन्म जैसा है। मैं केंद्र सरकार का बहुत धन्यवाद करता हूं।"
Created On :   15 May 2024 2:47 PM GMT