आदिपुरुष विवाद: 'बिहार में का बा' वाली फेमस लोक गायिका ने कहा धत्त तेरी की राइटर, अयोध्या में संत समाज नाराज

आदिपुरुष विवाद: बिहार में का बा वाली फेमस लोक गायिका ने कहा धत्त तेरी की राइटर, अयोध्या में संत समाज नाराज
  • विवादों में फिल्म 'आदिपुरुष' के डॉयलॉग्स
  • मनोज मुंतशिर पर नेहा राठौर का हमला
  • फिल्म को लेकर अयोध्या के संत-समाज में गुस्सा

डिजिटल डेस्क, पटना। फिल्म 'आदिपुरुष' पर जमकर बवाल मचा है। फिल्म के डॉयलॉग्स से लेकर एक्टर्स के कॉस्ट्यम्स तक पर सवाल उठ रहे हैं। सवाल उठने पर फिल्म के मेकर्स डॉयलॉग्स में बदलाव करने को तैयार हो गए हैं। इस फिल्म का विरोध हर वर्ग के लोग कर रहे हैं। अयोध्या के संत समाज ने भी इस फिल्म का बहिष्कार करने की मांग की है और लोगों से आह्वान किया है कि इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने न जाए क्योंकि सनातन धर्म को बदनाम करने की पूरी कोशिश की गई है। अब इस फिल्म पर 'बिहार में का बा' से फेमस हुई लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। नेहा ने ट्वीट के जरिए फिल्म 'आदिपुरुष' के लेखक मनोज मुंतशिर और सेंसर बोर्ड को आड़े हाथों लिया है। इसके अलावा भोजपुरी में गाना गाकर मनोज मुंतशिर पर शब्दों के बाण चलाए हैं, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने मनोज के अलावा सेंसर बोर्ड को भी आड़े हाथों लिया है। नेहा ने ट्वीट कर लिखा, "मुंतशिर ने जो किया सो किया, सेंसर बोर्ड ने ऐसी फिल्म को रिलीज कैसे हो जाने दिया? क्या एक दो कौड़ी का घटिया लेखक और लीचड़ आदमी इतनी बड़ी संस्था पर इसलिए भारी पड़ गया क्योंकि वो सरकार का लाडला चाटुकार है?" इसके अलावा नेहा ने फिल्म 'आदिपुरुष' को तुरंत बैन करने की मांग की है।

नेहा के निशाने पर मनोज मुंतशिर

ट्वीट के पहले नेहा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक गाना रिलीज किया। जिसमें वो मनोज मुंतशिर को खूब खरी खोटी सुनाती हुई दिखाई दे रही हैं। अपने गाने के जरिए नेहा ने फिल्म 'आदिपुरुष' के लेखक मनोज मुंतशिर पर 'रामायण महाकाव्य' का उपहास उड़ाने का आरोप लगाया है। नेहा का 'धत्त तेरी की राइटर...' गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। नेहा ने अपने इस गाने में मुंतशिर को सबसे बड़ा कसूरवार ठहराया है उन पर नेहा ने जनता को भरमाने, जग में भारत का नाम हंसाने, राष्ट्रवाद के पीछे छुपकार राम का सौदा करने जैसे कई आरोप लगाए हैं। इसके अलावा नेहा ने उन्हें बेनकाब और बेलौज राइटर जैसे शब्दों से भी संबोधित किया है।

फिर से लिखें जाएंगे डायलॉग्स

फिल्म 'आदिपुरुष' पर अयोध्या के संतों ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, इस फिल्म को तुरंत सरकार बंद करे, यह हमारे सनातन धर्म का मजाक है, जो हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। फिल्म पर विवाद बढ़ता देख आदिपुरुष के डॉयलॉग्स के लेखक मुंतशिर ने एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि, कुछ लोग फिल्म के डायलॉग्स पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। जिसको देखते हुए फिल्म से जुड़े मेकर्स ने तय किया है कि हम इसे पुन: लिखेंगे ताकि किसी की भी भावना आहत न हो।

Created On :   19 Jun 2023 9:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story