दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: AAP की दूसरी लिस्ट जारी, मनीष सिसोदिया की पारंपरिक सीट से मिला अवध ओझा को टिकट, 20 उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर

AAP की दूसरी लिस्ट जारी, मनीष सिसोदिया की पारंपरिक सीट से मिला अवध ओझा को टिकट, 20 उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर
  • 'आप' ने जारी की दूसरी कैंडिडेट लिस्ट
  • 20 प्रत्याशियों के नाम शामिल
  • अवध ओझा को मिला मौका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस कड़ी में आम आदमी पार्टी ने सोमवार (9 दिसंबर) को अपनी दूसरी कैंडिडेट्स लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में कुल 20 प्रत्याशियों के चेहरों पर मुहर लगी है। लिस्ट में वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया सहित हाल ही में पार्टी में आए अवध ओझा का भी नाम शामिल हैं। मनीष सिसोदिया की पारंपरिक सीट पटपड़गंज इस बार उनसे छिन गई है। हाल ही मेंं आप में शामिल हुए फेमस टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा को इस सीट से चुनावी मैदान में खड़ा किया गया है। वहीं, सिसोदिया को जंगपुरा से टिकट दिया गया है।

दिल्ली में अगले साल फरवरी के महीने में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। फिलहाल इलेक्शन कमीशन ने चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है। लेकिन इसके बावजूद आम आदमी पार्टी चुनाव की तैयारियों में अपनी पूरी ताकत लगा रही है।

आप की दूसरी लिस्ट

आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। इनमें नरेला सेदिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसबीर कराला और मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक पर भरोसा जताया गया है। इसके अलावा रोहिणी से प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनर्दीप सिंह साहनी (सैबी), पटेल नगर से प्रवेश रतन, मादीपुर से राखी बिडलान, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी, जंगपुरा से मनीष सिसौदिया और देवली से प्रेम कुमार चौहान को चुनावी मैदान में खड़ा किया गया है। साथ ही त्रिलोकपुरी से अंजना पारचा,पटपड़गंज से अवध ओझा, कृष्णा नगर से विकास बग्गा, गांधी नगर से नवीन चौधरी (दीपू), शाहदरा से पदमश्री जितेंदर सिंह शंटी और मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को टिकट मिला है।

पहली लिस्ट

आप ने 21 नवंबर को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में कुल 11 कैंडिडेट्स को मौका दिया गया था। पार्टी ने छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर, किराड़ी से अनिल झा, विश्वास नगर से दीपक सिंघला, रोहतास नगर से सरिता सिंह, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी और बदरपुर से राम सिंह पर भरोसा जताया गया है। इसके अलावा सीलमपुर से जुबैर चौधरी, सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी और मटियाला से सोमेश शौकीन को टिकट मिला है।

Created On :   9 Dec 2024 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story