कैलाश ने ली बीजेपी की सदस्यता: AAP छोड़कर BJP में हुए कैलाश गहलोत शामिल, मनोहर लाल खट्टर और हर्ष मल्होत्रा ने दिलाई सदस्यता

AAP छोड़कर BJP में हुए कैलाश गहलोत शामिल, मनोहर लाल खट्टर और हर्ष मल्होत्रा ने दिलाई सदस्यता
  • कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी
  • बीजेपी में हुए कैलाश गहलोत शामिल
  • मनोहर लाल खट्टर और हर्ष मल्होत्रा की मौजूदगी में ली सदस्यता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कैलाश गहलोत ने आज बीजेपी हेडक्वार्टर में आधिकारिक तौर पर बीजेपी की सदस्यता ले ली है। बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर और हर्ष मल्होत्रा ने गहलोत को सदस्यता दिलाई है। बता दें, कैलाश गहलोत ने कल यानी रविवार को ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उनसे कई तरह के सवाल पूछे गए थे। उनसे ये भी पूछा गया था कि क्या वो बीजेपी में शामिल होंगे। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ये उनकी मर्जी है, वो चाहें जहां भी जाएं।

क्या थी आप को छोड़ने की वजह?

उन्होंने रिजाइन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने अपना इस्तीफा लेने की वजह बताई है। उन्होंने बताया है कि कैसे उनके पास कोई और विकल्प नहीं बचा था बजाय इस्तीफा लेने के। उन्होंने इस्तीफा पत्र भी लिखा था जिसमें लिखा था कि, 'शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं? अब ये स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती है। मेरा पास AAP से अलग होने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। इसलिए मैं AAP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।'

बीजेपी में हुए शामिल

कैलाश गहलोत ने आज बीजेपी में सदस्यता ले ली है। उनको बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्ट्रर, दुष्यंत गौतम और हर्ष मल्होत्रा की मौजूदगी में बीजेपी सदस्यता दिलाई गई है।

Created On :   18 Nov 2024 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story