26 जनवरी: आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर जम्मू -कश्मीर के तीन जिलों में हाईअलर्ट

आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर जम्मू -कश्मीर के तीन जिलों में हाईअलर्ट
  • तीनों जिलों में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती
  • बॉर्डर पर भी अलर्ट जारी
  • कठुआ, किश्तवाड़ और रामबन में हाईअलर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर जम्मू -कश्मीर के तीन जिलों डोडा, किश्तवाड़, कठुआ में हाईअलर्ट जारी किया है। तीनों जिलों की सीमाएं एकसाथ जुड़ती हैं। आपको बता दें इन जिलों में पिछले साल आतंकी हमले हुए थे। आतंकी कठुआ, किश्तवाड़ और रामबन में हमला कर सकते हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही हाईअलर्ट घोषित कर दिया है।

पिछले साल डोडा में पांच सैन्यकर्मी शहीद हुए थे। जबकि चार आतंकियों को मार गिराया था। बीच-बीच में आतंकियों की मौजूदगी देखी जा रही है। डोडा, किश्तवाड़, कठुआ और हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है, इसलिए जिले में सक्रिय आतंकवादियों की सही संख्या पता लगाना सुरक्षा एजेंसियों के लिए दुर्लभ पड़ रहा है।

डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुआ बताया कि पुलिस ने देश विरोधी तत्वों, विशेष रूप से आतंकवादियों को मदद मुहैया कराने वाले लोगों के खिलाफ अपने अभियान तेज कर दिए हैं। पुलिस ने पिछले दो हफ्तों में 9 लोगों के खिलाफ चार्ज शीट दायर की है।

डोडा के अलावा जम्मू, सांबा और कठुआ बॉर्डर पर भी अलर्ट है। तीनों जिलों में तैनात पुलिस को विशेष निर्देश दिए गए हैं। णतंत्र दिवस को लेकर सीमा पार से घुसपैठ के प्रयास अकसर होते आए हैं। इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसे देखते हुए तीनों जिलों में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। आपको बता दें कुछ दिन पहले डोडा के ऊपरी इलाकों में आतंकियों के दो समूहों को देखा गया। एजेंसियां आतंकियों के समूह के नए और पुराने होने का पता नहीं लगा पाई।

Created On :   14 Jan 2025 9:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story