केजरीवाल को धमकी!: दिल्ली मेट्रो में धमकी भरे मैसेज लिखने वाला शख्स गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने की आरोपी की पहचान

दिल्ली मेट्रो में धमकी भरे मैसेज लिखने वाला शख्स गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने की आरोपी की पहचान
  • दिल्ली मेट्रो स्टेशन्स पर धमकी भरे मैसेज लिखने वाला शख्स गिरफ्तार
  • सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपी की पहचान
  • आप ने बीजेपी और पीएमओ पर लगाया था आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए मेट्रो में धमकी भरे मैसेज लिखने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस ने आज बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अंकित गोयल के तौर पर हुई है जो पेशे से बैंकर है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मेट्रो स्टेशन्स पर धमकी भरे मैसेज लिखने वाला अंकित मूल रूप से यूपी के बरैली का रहने वाला है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने इन धमकी भरे मैसेज के लिए भारतीय जनता पार्टी और पीएमओ को जिम्मेदार ठहराया था। आप नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि अगर सीएम अरविंद केजरीवाल को एक खरोंच भी आती है तो इसके लिए बीजेपी और पीएमओ जिम्मेदार होंगे।

सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान

दिल्ली के पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन्स पर धमकी भरे मैसेज लिखने वाले शख्स की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुई। मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने मेट्रो स्टेशन्स की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसमें आरोपी को धमकी भरे मैसेज लिखते देखा गया। इसके बाद पुलिस ने अंग्रेजी में सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए धमकी भरै मैसेज लिखने वाले शख्स की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किया गया आरोपी एक नामी बैंक में काम करता है और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है।

आप समर्थक है आरोपी - रिपोर्ट्स

सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में किए जा रहे दावे के मुताबिक, धमकी भरे मैसेज लिखने वाला आरोपी आप समर्थक है। बताया जा रहा है कि आरोपी अंकित गोयल आम आदमी पार्टी के समर्थन में कई रैलियों में भी शामिल हो चुका है। जानकारी के मुताबिक, किसी बात से आहत हो कर अंकित ने दिल्ली के मेट्रो स्टेशन्स पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धमकी भरे मैसेज लिखे थे। रिपोर्ट्स में अंकित के किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध को खारिज किया गया है साथ ही आरोपी को मानसिक रूप से स्थिर बताया जा रहा है।

आप ने बीजेपी और पीएमओ पर लगाया था आरोप

आप सांसद संजय सिंह ने सोमवार (20 मई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेट्रो स्टेशन्स पर मिल रही धमकियों के बारे में बताते हुए कहा था, "पटेल नगर मेट्रो की फोटो है। अंकित गोयल नाम के व्यक्ति की ओर से लिखी गई धमकी है।" उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए आगे कहा था, "इसकी भाषा आप पढ़ेंगे तो ठीक वही भाषा है जो बीजेपी बोलती है। पटेल नगर मेट्रो स्टेशन और मेट्रो के अंदर अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमला करने की धमकी लिखी जा रही है। राजीव चौक मेट्रो पर भी इसी तरह की धमकी लिखी जा रही है।"

Created On :   22 May 2024 10:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story