जम्मू-कश्मीर: डोडा जिले के जंगल में लगी भीषण आग, रेस्कयू में जुटी वन विभाग की टीम

डोडा जिले के जंगल में लगी भीषण आग, रेस्कयू में जुटी वन विभाग की टीम
  • राहत-बचाव काम के लिए वन विभाग की टीम जुटी
  • डोडा जिले के जंगल में लगी भीषण आग
  • जंगल में आग बुझाने का काम जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गंदोह धड़कई इलाके में जंगल में आग लग गई। यह आग जंगल में काफी बड़े क्षेत्र में फैली हुई है। राहत-बचाव का काम जारी है। आग की लपटे काफी दूर तक फैली हुई है। राहत टीम मौके पर पहुंच गई है। साथ ही, अब आग बुझाने का काम जारी है। वन विभाग की टीम भी मिलकर आग बुझाने में जुटी हुई है।

आग बुझाने का काम जारी

चिनाब सर्किल के वन संरक्षक संदीप कुमार ने कहा, "हमने आग को बुझाने के लिए वन सुरक्षा बलों के साथ वन विभाग की टीमों को भेजा है। चुनौतीपूर्ण इलाके के बावजूद अधिकारी आग बुझाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। ऊबड़-खाबड़ इलाके के कारण इलाके तक पहुंचना और आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया है। अगले दो से तीन घंटों के भीतर आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। वन विभाग आग पर काबू पाने और आगे की क्षति को रोकने की पूरी कोशिश कर रहा है।"

वन संरक्षक ने बताया कि आग बुझाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। ऊबड़-खाबड़ इलाके के कारण इलाके तक पहुंचना और आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया है। वन विभाग पर काबू पाने और आगे की क्षति को रोकने की पूरी कोशिश कर रहा है।

Created On :   16 Dec 2024 11:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story