कम विजिबिलटी के चलते हादसा: पंजाब के बरनाला में किसानों से भरी बस ट्रक से टकराई, घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल, कोई कैजुअल्टी की खबर नहीं

पंजाब के बरनाला में किसानों से भरी बस ट्रक से टकराई, घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल, कोई कैजुअल्टी की खबर नहीं
  • किसानों से भरी बस ट्रक से टकराई
  • घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
  • कोई कैजुअल्टी की खबर नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खनौरी बॉर्डर पर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। इस बीच पंजाब के बरनाला में किसानों से भरी बस ट्रक से टकरा गई। ये बस जगजीत सिंह डल्लेवाल के गांव से खनौरी बॉर्डर जा रही थी। हादसा बरनाला मोगा नेशनल हाईवे पर जेल के पास हुई है। ताजा जानकारी के मुताबिक, बस में सवार कई किसान घायल हो गए हैं, जिन्हें बरनाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कम विजिबिलटी के चलते हुआ हादसा

फिलहाल बस में कितने किसान सवार थे, इसके बारे में पता नहीं चला है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि घना कोहरा होने के चलते यह हादसा हुआ है। पंजाब के कई शहरों में कड़ाके की ठंड जारी है। जालंधर, अमृतसर, फरीदकोट, पटियाला, मोगा और फगवाड़ा में घना कोहरा छाया हुआ है। शाम के दौरान भी इन शहरों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। कम विजिबिलिटी होने के चलते आधी रात को गाड़ियों की रफ्तार काफी धीमी हो जाती है। जिसके चलते एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है।

खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं किसान

किसान नेता डल्लेवाल बीते 40 दिनों से आंदोलन पर बैठे हुए हैं। किसान इस बार भी एमएसपी पर कानूनी गारंटी के अलावा अन्य मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। बता दें कि, डल्लेवाल की सेहत में लगातार गिरावट देखी जा रही है। लेकिन वह अस्पताल नहीं जाना चाह रहे हैं। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी केंद्र से मांग की है कि वे मामले में हस्तक्षेप करें और डल्लेवाल से बात करें क्योंकि उनका जीवन अनमोल है।

Created On :   4 Jan 2025 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story