बड़ा हादसा: मध्यप्रदेश के मुरैना में सोमवार देर रात बस पलटने से 40 यात्री घायल

मध्यप्रदेश के मुरैना में सोमवार देर रात बस पलटने से 40 यात्री घायल
  • सोमवार देर रात एक से दो बजे के बीच हादसा
  • ग्वालियर से राजस्थान स्थित मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जा रहे थी बस
  • सिकरौदा नहर के पास नेशनल हाइवे-44 पर हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुरैना में सोमवार देर रात एक निजी बस पलट गई, जिसमें 40 यात्री घायल हो गए। खबरों के मुताबिक वीडियो कोच यात्री बस का हादसा सिविल लाइन थाना इलाके के सिकरौदा नहर के पास नेशनल हाइवे-44 पर हुआ। घायलों में महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं।

सूचना मिलने पर सिकरौदा नहर के पास दर्जनभर एम्बुलेंस से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय मुरैना लाया गया। घायलों में दो बच्चियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है। घटना सोमवार देर रात एक से दो बजे के बीच की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस में सवार यात्री मध्यप्रदेश के ग्वालियर से राजस्थान स्थित मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जा रहे थे।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में किसी की जान नहीं गई है। वहीं अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत भी स्थिर बताई जा रही है। भर्ती सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

Created On :   2 April 2024 10:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story