बजट में बिहार को सबकुछ मिला!: 3 एक्सप्रेस-वे, गंगा नदी पर दो लेन पुल, 2400 मेगावाट का पावर प्लांट, एयरपोर्ट का विकास, बाढ़ से भी मिलेगा राहत
- बिहार को बजट में मिली कई सौगात
- बिहार में 3 एक्सप्रेस-वे होंगे विकसित
- बिहार में एयरपोर्ट होंगे विकसित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में बिहार के लिए कई सारे प्रोजेक्ट्स की सौगात मिली। इनमें 26 हजार करोड़ रुपये के तीन एक्सप्रेस-वे, 21400 करोड़ रुपये का 2400 मेगावाट का एक पावर प्लांट, मेडिकल कॉलेज और कई एयरपोर्ट शामिल है।
बिहार के लिए तीन एक्सप्रेस-वे में (पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे और बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा एक्सप्रेस-वे) का नाम शामिल है। इसके अलावा बक्सर में गंगा नदी पर 26 हजार करोड़ रुपये की ही लागत से दो लेन के पुल का निर्माण किया जाएगा। साथ ही, बाढ़ नियंत्रण को लेकर बांध भी शामिल हैं।
बिहार में बढ़ेगा निवेश
वहीं, बिहार में 2400 मेगावाट पावर प्लांट तैयार किया जाएगा, जिसमें 21,400 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा बिहार में राज्य सरकार की मांग पर राज्य में अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश पर भी जोर दिया जाएगा।
बिहार में बनेंगे दो मंदिर कॉरिडोर
बता दें कि, बिहार के गया का विष्णुपद मंदिर और बोधगया का महाबोधि मंदिर को काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर विष्णुपद कॉरिडोर और महाबोधि कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। साथ ही, हिंदू, जैन और बौद्ध लोगों के तीर्थ राजगीर को भी वर्ल्ड लेवल के डेस्टिनेशन बनाए जाने का प्लान तैयार किया गया है। वहीं, नालंदा को पर्यटन स्थल के तौर पर तैयार की जाने की योजना भी है। इसके अलावा नालंदा विश्वविद्यालय को उसके गौरवशाली स्वरूप में पुनर्जीवित किए जाने पर भी जोर दिया जाएगा।
बिहार को बाढ़ से मिलेगा राहत
मोदी सरकार ने बिहार में हर साल आने वाली बाढ़ को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि बिहार में अक्सर बाढ़ आती रहती है। नेपाल में बाढ़ नियंत्रण संरचनाओं के निर्माण की योजना अभी तक आगे नहीं बढ़ पाई है। हमारी सरकार 11,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
बजट भाषण में सीतारमण ने कहा, 'बिहार अक्सर बाढ़ से पीड़ित होता है, इसमें पड़ोसी देश से आने वाले पानी की भी भूमिका होती है। इसी वजह से नेपाल में बाढ़ नियंत्रण संरचनाओं के निर्माण की योजना अभी तक आगे नहीं बढ़ी है लेकिन अब कोसी नदी में बाढ़ नियंत्रण के लिए रोकथाम के उपाय किए जाएंगे।
बजट से हम खुश हैं- नीतीश कुमार
बजट में बिहार के लिए विशेष पैकेज पर बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा कि हम बजट से खुश हैं। हम बिहार को विशेष दर्जा दिलाने के लिए हम लगातार बोलते रहे। हमने कहा था कि विशेष राज्य का दर्जा दीजिए या विशेष मदद दीजिए जिससे राज्य आगे बढ़ सके। केंद्र से अगर अतिरिक्त मदद मिलेगी तो फायदा मिलेगा।
डिप्टी सीएम ने जाहिर की खुशी
बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि हाईवे के लिए 26,000 करोड़ रुपए, बिजली क्षेत्र के लिए 21,000 करोड़ रुपए और बाढ़ नियंत्रण के लिए 11,500 करोड़ रुपए दिया गया। इसके अलावा करीब 13 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति मिलनी है। कई योजनाएं जिसमें मेडिकल कॉलेज बनाना, एयरपोर्ट बनाना, धार्मिक स्थानों के लिए कॉरिडोर बनाना अभी बिहार में होना है। कई सारे विश्वविद्यालयों की स्वीकृति मिली है।
Created On :   23 July 2024 7:03 PM IST