Opening Bell: सेंसेक्स 130 अंक लुढ़का, निफ्टी 12,100 के नीचे पहुंचा

Share market today: Gold Price, Rupee, Share bazar, Sensex, nifty, BSE, NSE, Stock market, equity market, SGX Nifty, ICC Bank
Opening Bell: सेंसेक्स 130 अंक लुढ़का, निफ्टी 12,100 के नीचे पहुंचा
Opening Bell: सेंसेक्स 130 अंक लुढ़का, निफ्टी 12,100 के नीचे पहुंचा
हाईलाइट
  • डॉलर के मुकाबले रुपया आज 16 पैसे की कमजोरी के साथ 71.41 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी 35.20 अंक या 0.29% की गिरावट के साथ 12094.30 पर
  • सेंसेक्स 131.81 अंक या 0.32% की गिरावट के साथ 41066.85 पर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजारों में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को गिरावट का रुख है। सेंसेक्स 131.81 अंक या 0.32% की गिरावट के साथ 41066.85 पर और निफ्टी 35.20 अंक या 0.29% की गिरावट के साथ 12094.30 पर खुला है। लगभग 359 शेयरों में तेजी, 249 शेयरों में गिरावट और 39 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

इन शेयरों में गिरावट
कोटक महिंद्रा बैंक, पिडिलाइट, एस्कॉर्ट्स, एसबीआई इंडेक्स में प्रमुख लाभार्थियों में से हैं। जबकि आईओसी, बीपीसीएल, टीसीएस और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

यह खबर भी पढ़ें - सेंसेक्स 230 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 12100 के पार

रुपए में 16 पैसे की गिरावट
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 16 पैसे की कमजोरी के साथ 71.41 के स्तर पर खुला है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 71.25 के स्तर पर बंद हुआ था।

यह खबर भी पढ़ें - चीन के कोरोनावायरस से बाजार में मची हलचल, चढ़े सोने और चांदी के भाव

गिरावट में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 231.80 अंकों की तेजी के साथ 41,198.66 पर और निफ्टी 73.70 अंकों की तेजी के साथ 12,129.50 पर बंद हुआ था। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,334.86 के ऊपरी स्तर और 41,108.19 के निचले स्तर को छुआ था। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,169.60 ऊपरी स्तर और 12,103.80 के निचले स्तर को छुआ था।

Created On :   30 Jan 2020 4:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story