Ex-Big Boy Toyz हेड से बने कार टायकून: Steven Sweeney, Director – Epitome Cars, बदल रहे हैं इंडिया की लग्ज़री कार की परिभाषा

जब Steven Sweeney ने Big Boy Toyz के Business Head पद से इस्तीफ़ा दिया, तो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कई लोगों ने इसे एक साहसिक कदम माना। पर जो कम ही लोगों ने सोचा था, वो अब हकीकत बन चुका है। Epitome Cars के रूप में Sweeney ने जो सफ़र शुरू किया था, वो अब भारत की लग्ज़री कार इंडस्ट्री की नई पहचान बनता जा रहा है।
Epitome Cars को शुरू हुए महज़ एक साल हुआ है, लेकिन इस ब्रांड ने 8–10 हाई-एंड कार्स की मासिक बिक्री के साथ प्रीमियम ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी खास जगह बना ली है। और अब, मुंबई में नए शोरूम्स के साथ-साथ कार डिटेलिंग, PPF और अफ़्टर-सेल्स सर्विस जैसे क्षेत्रों में विस्तार की योजना, Steven Sweeney के विज़न को और मजबूती देती है।
Lucknow University से MBA करने वाले और दो दशक से ज़्यादा का अनुभव रखने वाले Steven, केवल एक बिज़नेस लीडर नहीं हैं—वो एक ऑलराउंडर हैं। एक समय के बॉक्सर, फिटनेस लवर और कैट डैड, उनकी यही बहुआयामी शख्सियत Epitome के ब्रांड वैल्यू में झलकती है। हर ग्राहक के लिए अनुभव को ‘डील’ नहीं, ‘ड्रीम’ बनाने का नजरिया ही उनकी खासियत है।
और जैसे-जैसे Epitome Cars अपनी दूसरी सालगिरह की ओर बढ़ रही है, Steven Sweeney अपने नए म्यूज़िक वीडियो Sohniyaa के ज़रिए कैमरे के सामने भी जलवा बिखेरने जा रहे हैं, जिसमें वो एक्टिंग और प्रोडक्शन दोनों कर रहे हैं, साथ में हैं ब्राज़ीलियन मॉडल Millena Lagos।
लग्ज़री को केवल जीने की चीज़ नहीं, बल्कि ‘रिइमैजिन’ करने की सोच रखने वाले Steven Sweeney आज न सिर्फ़ एक ब्रांड चला रहे हैं—वो भारत के ऑटोमोबाइल कल्चर को फिर से गढ़ रहे हैं।
Created On :   24 April 2025 11:29 PM IST