स्किन केयर टिप्स: सर्दियों में रखना चाहते हैं अपने पैरों का खास ख्याल, तो इन सिंपल तरीकों से करें अपने पैर नरम

सर्दियों में रखना चाहते हैं अपने पैरों का खास ख्याल, तो इन सिंपल तरीकों से करें अपने पैर नरम
  • सर्दियों में हो जाते हैं पैर खराब
  • फटी एड़ियों को करें एक दम स्मूद
  • इन टिप्स को करें फॉलो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों में कई सारे लोग अपनी स्किन का बहुत ध्यान रखते हैं। हालांकि, चेहरे और हाथों का ध्यान रखना तो आसान है लेकिन लोग पैरों का ध्यान अच्छे से नहीं रख पाते हैं। इसलिए ठंड में अक्सर लोग अपने पैरों से परेशान रहते हैं। क्योंकि पैर काफी गंदे हो जाते हैं। लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए कुछ तरीके लाए हैं जिससे आप आराम से घर पर ही अपने पैरों को नरम और अच्छा बना सकते हैं।

क्रीम या तेल लगाने से पहले पैर ऐसे करें साफ

सर्दी में एड़ियां फट जाती हैं और कभी-कभी उनमें से खून भी निकलने लगता है। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। अपनी एड़ियों को साफ करने के लिए गर्म पानी में शैंपू और नींबू घोल लें और अपने पैर डालकर बैठ जाएं। कुछ देर बाद अपने पैरों को ब्रश से घिसकर साफ कर लें और अच्छे से पोछ लें।

जैतून का तेल

अपने पैरों को धुलकर और सुखाकर अपने पैरों पर जैतून का तेल लगाएं। जैतून का तेल लगाने से फटी एड़ियां बहुत ही जल्दी ठीक होती हैं। साथ ही आपकी स्किन को पोषण और ऑक्सीजन प्रदान करता है। साथ ही आपको रिलेक्सिंग भी लगता है।

ज्यादा मॉइस्चराइज करें

स्किन को सॉफ्ट रखने के लिए अपने पैरों पर ज्यादा से ज्यादा मॉइस्चराइजर लगाएं। जिससे आपकी स्किन फटे नहीं और गंदे ना हों। ऐसा करने से सर्दियों में स्किन भी ड्राई नहीं होती है।

मोजे पहनें

सर्दियों में मोजे भी पहन कर रखना चाहिए जिससे पैर गंदे ना हों। अपने पैरों को अच्छे से मॉइस्चराइज करके मोजे पहन लें जिससे आपके पैर साफ सुथरे और हाइड्रेट बने रहें।

Created On :   21 Nov 2024 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story